शामली: जिले की थानाभवन कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार कर लिया गया. मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी और एक बदमाश घायल हो गया. दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
क्या था मामला
- जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार किया गया.
- पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश 15 अप्रैल को हुई एक लूट की घटना में शामिल था.
- यह लूट चरथावल थाना क्षेत्र के गांव इंदरगढ़ माजरा निवासी दीपक और उसके पिता से हुई थी.
- लूट के दौरान बदमाशों ने दीपक को गोली मार दी थी. अस्पताल ले जाते हुए दीपक की मौत हो गई थी.
- इस मामले में पुलिस साकिब नाम के एक बदमाश को पहले ही जेल भेज चुकी है.
- दूसरा आरोपी सुल्तान उर्फ कल्लू निवासी खतौली फरार चल रहा था.
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
- बुधवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि फरार चल रहा सुल्तान आबादगढ़ गांव से अपने एक साथी के साथ बाइक पर आ रहा है.
- पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी.
- एक बाइक पर दो संदिग्ध आते दिखाई देने पर पुलिस ने रुकने का इशारा किया.
- बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
- इस फायरिंग में एक गोली सिपाही अमित के हाथ में जा लगी.
- पुलिस की जवाबी कर्रवाई में सुल्तान के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया.
- उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया.
उसके ऊपर विभिन्न थानों में हत्या और लूट के एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. उसके ऊपर 25 हजार का इनाम है. यह कई घटनाओं में वांछित चल रहा था. पकड़े गए बदमाश के पास से तमंचा और कारतूस के अलावा बाइक बरामद की गई है. फरार बदमाश का नाम नईम निवासी गंगोह बताया है. फरार नईम की तलाश के साथ उसका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-अजय कुमार, एसपी, शामली