शामली: जनपद के कैराना में पुलिस ने एक अवैध रूप से हथियार बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से भारी मात्रा में बने-अधबने हथियार, उपकरण और नकदी भी बरामद की है. छापेमारी में एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरा पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया. पुलिस फरार अपराधी की तलाश में जुटी हुई है.
मामला कैराना कोतवाली क्षेत्र के नंगलाराई गांव का है. यहां छापामारी करते हुए पुलिस ने अवैध रूप से हथियार बनाने वाले गिरोह को पकड़ा. पुलिस को मुखबिर के माध्यम से यह सूचना मिली थी कि नंगलाराई गांव में अवैध रूप से तमंचा बनाने का काम हो रहा है.
पुलिस की दबिश में हुआ खुलासा
सूचना पर कैराना कोतवाली पुलिस ने गांव नंगलाराई में छापेमारी की. पुलिस ने गांव में एक मकान पर दबिश डाली तो घर का मालिक पुलिस को देखकर भाग निकला. वहीं मौके से ही गांव के ही एक अन्य व्यक्ति नाजिम को तंमचा बनाते हुए रंगे हांथो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके से हथियार और हथियार बनाने के उपकरण और नकदी भी बरामद की है.
बरामद हुए यह हथियार
पुलिस ने मौके से आठ तमंचे, दो रायफल, एक पोनिया, 26 कारतूस, छह अधबने तमंचे, चार नाल 315 बोर, दो नाल 12 बोर और हथियार बनाने के उपकरणों समेत 1.60 लाख की नकदी भी बरामद की है.
कैराना पुलिस ने सीओ के नेतृत्व में गांव नंगलाराई से एक तमंचा फैक्ट्री पकड़ी है. पुलिस ने एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है. मौके से फरार हुए दूसरे अभियुक्त की तलाश की जा रही है. मौके से भारी मात्रा में अवैध हथियार, उपकरण समेत 1.60 लाख की नकदी भी बरामद हुई है. पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
-विनीत जायसवाल, एसपी, शामली