शामली: जनपद में पुलिस ने रात के समय लूट की योजना बना रहे चार शातिर बदमाशों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के गिरोह का सरगना दिन में टैक्सी चलाता था. पुलिस के मुताबिक ये गिरोह रात को आपराधिक वारदातों को अंजाम देता था. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से तमंंचे, छुरे, जिंदा कारतूस और एक बुलेरो गाड़ी भी बरामद की है.
जानें क्या है पूरा मामला
- पुलिस ने टैक्सी चलाकर लूट करने वाले गिरोह को पकड़ लिया है.
- नौकुआ रोड पर रात में गश्त के दौरान इस गिरोह को गिरफ्तार किया.
- ये टैक्सी गिरोह रात में चोरी और लूटपाट जैसी आपराधिक गतिविधिओं को अंजाम देता था.
- रात को टैक्सी में गिरोह के साथियों को बैठाकर वारदातें करता था.
- गिरफ्तार बदमाश किसी मकान में हथियारों के बल पर वारदात को अंजाम देने वाले थे.
पुलिस टीम गश्त कर रही थी. इस दौरान एक संदिग्ध बुलेरो दिखाई दी. बुलेरो गाड़ी के बाहर चार लोग खड़े थे, जो एक मकान की बिजली गुल करने की बात कर रहे थे. पुलिस ने दबिश देकर चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के कब्जे से तमंचा, छुरी और चाबियां बरामद हुई है. गिरोह का सरगना वसीम है. यह दिन में टैक्सी की गाड़ी चलाता था और रात को गिरोह साथियों के साथ वारदात करता था. गिरोह के बदमाशों पर कई मुकदमें दर्ज है.
- विनय गौतम, सीओ सिटी