शामली: वेस्ट यूपी के कई जिलों में बिजलीघरों से लाखों रुपये का तांबा लूटने वाले गिरोह के एक शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 15 हजार का इनामी बदमाश लंबे समय से फरार चल रहा था. पुलिस गिरफ्तार आरोपी के साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
शामली जिले के थानाभवन क्षेत्र स्थित अंबेहटा गांव याकूबपुर में 12 अक्टूबर 2020 को बदमाशों ने लाखों रुपये की चोरी की थी. वहीं 20 अक्टूबर 2020 को गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र स्थित दुल्लाखेड़ी गांव में बदमाशों ने बिजलीघर के कर्मचारियों को बंधक बनाते हुए ट्रांसफार्मर से लाखों रुपये का तांबा चोरी कर लिया था. इसी तरह की वारदात सहारनपुर समेत कुछ अन्य जिलों में भी हुई थीं.
कानून व्यवस्था पर खड़े होने लगे थे सवाल
शामली में दो बिजलीघरों में हुईं तांबे की चोरी से कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए थे. इसके बाद एसपी शामली ने गढ़ीपुख्ता और थानाभवन थाने समेत सर्विसलांस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की संयुक्त टीमें बनाकर गिरोह की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए थे. शामली पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए गिरोह के आठ शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया था.
सहारनपुर के लंढ़ौरा गांव में रहने वाला शातिर बदमाश फुरकान पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था. एसपी शामली ने फुरकान की गिरफ्तारी पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
गंदेवड़ा संगम से हुई गिरफ्तारी
पुलिस की कई टीमें इनामी फुरकान की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई थी. गढ़ीपुख्ता थाना पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने क्षेत्र के संगम नहर पुल गंदेवड़ा गांव में घेराबंदी कर फुरकान को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए बदमाश के कब्जे से तमंचा, तीन कारतूस और 4.60 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई है.
जिले की पुलिस ने एसओजी टीम के साथ मिलकर इनामी वांछित फुरकान को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से 4.60 लाख रुपये की नकदी, तमंचा और तीन कारतूस बरामद किए हैं. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है.
-अमित सक्सेना, सीओ