शामली: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है. हालांकि एक आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास चोरी की 10 बाइकें (stolen bikes in shamli) और हथियार बरामद किए हैं. मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.
पुलिस के मुताबिक, सदर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को पुलिस और एसओजी टीम चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान दो संदिग्ध बाइक सवारों को धर दबोचा. हालांकि उनका एक साथी पुलिस को देखकर फरार हो गया. पुलिस ने पकड़े गए बाइक सवारों से कागजात दिखाने के लिए कहा, तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. जांच-पड़ताल में बाइक चोरी मिली. पुलिस ने मौके पर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो अवैध चाकू भी बरामद हुए.
एएसपी शामली ओपी सिंह ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर जंगल से भी बाइकें बरामद की गई. कुल 10 बाइकों की रिकवरी हुई है. उन्होंने बताया कि आरोपी अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के शातिर सदस्य हैं. उनकी पहचान अजय सिंह निवासी गांव मालैंडी थाना गढ़ीपुख्ता और जोगेंद्र निवासी डेरा भगीरथ थाना झिंझाना के रूप में हुई है. फरार आरोपी का नाम रामसेवक उर्फ बबलू निवासी खानपुरकलां थाना झिंझाना बताया गया है.
मास्टर चाबी से लॉक खोलकर हरियाणा-यूपी में करते थे चोरी
एएसपी शामली ओपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में जानकारी मिली कि वह मौके से फरार होने वाले तीसरे साथी के साथ यूपी और हरियाणा राज्य के विभिन्न जनपदों में बाइक चोरी की योजना बनाते थे. इसके बाद बाइकों के मास्टर-की से लॉक खोलकर अपने मंसूबों में कामयाब हो जाते थे. चोरी करने के बाद बाइकों को जंगलों में छिपा देते थे. बाद में उन्हें राह चलते कबाड़ियों और ग्राहकों को औने-पौने दामों में बेच देते थे. इससे हासिल होने वाली धनराशि को वह बराबर हिस्सों में बांट लेते थे.
एएसपी ने बताया कि बरामद बाइकों में दो बाइक सदर कोतवाली क्षेत्र, एक बाइक झिंझाना थाना क्षेत्र, एक बाइक कैराना कोतवाली क्षेत्र, मुजफ्फरनगर जनपद से चार बाइक और हरियाणा के जनपद करनाल से एक और पानीपत से एक बाइक चोरी की पाई गई है. आरोपी साथ में चाकू भी रखते थे, ताकि पकड़े जाने पर चाकू का सहारा लेकर बचाव करके फरार हो सके. फिलहाल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: मीट फैक्ट्री में अफसरों की छापेमारी में मिली खामियां, भरे गए नमूने