ETV Bharat / state

शामली: कारी उवेश की मौत पर कैराना में हल्ला बोल - कारी उवेश की हत्या को लेकर लोगों में काफी आक्रोश

उत्तर प्रदेश के शामली जिले के लोगों में कारी उवेश की हत्या को लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. वहीं इस मामले में लोगों ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.

कारी उवेश की हत्या को लेकर लोगों का भड़का गुस्सा.
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 8:01 PM IST

शामली: पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास जिले के कारी उवेश की हत्या के मामले को लेकर लोगों में काफी आक्रोश फैला हुआ है. कारी की हत्या को लोग मॉब लिंचिंग बता रहे हैं. कैराना में कई संगठनों के लोगों ने हत्या के विरोध में मार्च निकालते हुए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा है.

कारी उवेश की हत्या को लेकर लोगों का भड़का गुस्सा.

27 अगस्त की शाम पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर कुछ लोगों ने जिले के गढ़ी दौलत निवासी कारी उवेश की पिटाई कर दी थी. इसके बाद कारी उवेश की मौत हो गई थी. लोगों का कहना है कि यह मॉब लिंचिंग की घटना हैं. इसके चलते जिले के लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है.

विभिन्न संगठनों ने सौंपे ज्ञापन

  • कारी उवेश की हत्या के मामले में शुक्रवार को अलग-अलग संगठनों के लोग कैराना में जमा हुए.
  • नमो सेना इंडिया परिवार, नया जीवन आर्गनाइजेशन, सर्वजन हिताय महिला मोर्चा और छात्र संघ द्वारा कैराना में मार्च निकाला गया.
  • लोगों ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन कैराना एसडीएम कार्यालय पर सौंपते हुए हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
  • मृतक के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा दिलाने की पैरवी भी सरकार से की गई.
  • कारी उवेश की हत्या का मुकदमा दिल्ली के चांदनी चौक थाने में हुआ था.

शामली: पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास जिले के कारी उवेश की हत्या के मामले को लेकर लोगों में काफी आक्रोश फैला हुआ है. कारी की हत्या को लोग मॉब लिंचिंग बता रहे हैं. कैराना में कई संगठनों के लोगों ने हत्या के विरोध में मार्च निकालते हुए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा है.

कारी उवेश की हत्या को लेकर लोगों का भड़का गुस्सा.

27 अगस्त की शाम पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर कुछ लोगों ने जिले के गढ़ी दौलत निवासी कारी उवेश की पिटाई कर दी थी. इसके बाद कारी उवेश की मौत हो गई थी. लोगों का कहना है कि यह मॉब लिंचिंग की घटना हैं. इसके चलते जिले के लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है.

विभिन्न संगठनों ने सौंपे ज्ञापन

  • कारी उवेश की हत्या के मामले में शुक्रवार को अलग-अलग संगठनों के लोग कैराना में जमा हुए.
  • नमो सेना इंडिया परिवार, नया जीवन आर्गनाइजेशन, सर्वजन हिताय महिला मोर्चा और छात्र संघ द्वारा कैराना में मार्च निकाला गया.
  • लोगों ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन कैराना एसडीएम कार्यालय पर सौंपते हुए हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
  • मृतक के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा दिलाने की पैरवी भी सरकार से की गई.
  • कारी उवेश की हत्या का मुकदमा दिल्ली के चांदनी चौक थाने में हुआ था.
Intro:Up_sha_01_delhi_murder_vis_upc10116

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास शामली के कारी उवेश की हत्या के मामले में जिले के लोगों में आक्रोश फैला हुआ है. कारी की हत्या को लोग मॉब लिंचिंग बता रहे हैं. कैराना में कई संगठनों के लोगों ने हत्या के विरोध में मार्च निकालते हुए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. Body:
शामली: 27 अगस्त की शाम पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर कुछ लोगों ने शामली जनपद के गढ़ी दौलत निवासी कारी उवेश की पिटाई कर दी थी. इसके बाद कारी उवेश की मौत हो गई थी. लोग इसे मॉब लिंचिंग की घटना बता रहे हैं. इसके चलते शामली जनपद के लोगों में भारी आक्रोश बना हुआ है.

विभिन्न संगठनों ने सौंपे ज्ञापन
. कारी उवेश की हत्या के मामले में शुक्रवार को अलग—अलग संगठनों के लोग कैराना में जमा हुए.

. नमो सेना इंडिया परिवार, नया जीवन आग्रेनाइजेशन, सर्वजन हिताय महिला मोर्चा और छात्र संघ द्वारा कैराना में मार्च निकाला गया.

. प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन कैराना एसडीएम कार्यालय पर सौंपते हुए हत्यारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई.
Conclusion:
50 लाख के मुआवजे की मांग
कारी उवेश की हत्या का मुकदमा दिल्ली के चांदनी चौक थाने में हुआ है. ज्ञापन देने वाले संगठनों के लोगों ने कारी के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी सजा दिलाने की पैरवी सरकार से की है. मृतक के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा दिलाने की पैरवी भी सरकार से की गई है.

बाइट 1: सीमा
बाइट 2: मुबारिक हसन
बाइट 3: सलमान कुरैशी

Reporter: sachin sharma
7017123406
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.