ETV Bharat / state

क्रिसमस पर म्यूजिकल और सेंसर वाले सेंटा करेंगे डांस, स्नो ट्री करेगा आकर्षित - MUSICAL SANTA IN MARKET

कानपुर में क्रिसमस के लिए आए डांसिंग सेंटा और शानदार गिफ्ट. घरों और चर्चों में आज देखने को मिलेगी इन गिफ्ट आइटमों की धूम.

ETV Bharat
मार्केट में अब म्यूजिकल सेंटा (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 25, 2024, 11:51 AM IST

कानपुर : जिंगल बेल्स जिंगल बेल्स जिंगल ऑल द वे...क्रिसमस के इस खास मौके पर आपको आज यह खूबसूरत गीत बच्चे हो या फिर बड़े गुनगुनाते हुए नजर आएंगे. हर साल की तरह इस बार भी 25 दिसंबर को क्रिसमस डे मनाया जाएगा. जिसे लेकर बाजारों में भी रौनक लौट आई है रंग-बिरंगे सजावट के समान के अलावा चमचमाते हुए क्रिसमस ट्री और सेंटा क्लॉस लोगों के बीच काफी ज्यादा डिमांडिंग है. शहर में इस बार लोगों के बीच डांसिंग वाला सेंटा और म्यूजिकल सेंटा काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है.

क्रिसमस के त्योहार की खास तैयारी (Video Credit; ETV Bharat)

मार्केट में अब म्यूजिकल सेंटा और सेंसर वाला सेंटा : शॉप संचालक परमिंदर कुकरेजा ने बताया कि क्रिसमस के त्योहार को देखते हुए इस बार हमने खास तैयारी की है. इस बार सेंटा की कई अलग-अलग वैराइटीज को मंगाया है. इनमें नॉर्मल सेंटा के अलावा म्यूजिकल सेंटा और सेंसर वाला सेंटा भी मौजूद है. इसके अलावा हमारे पास क्रिसमस ट्री की भी अलग-अलग वैरायटी उपलब्ध है. इनमें इस बार सबसे ज्यादा जो चर्चा में है वह है स्नोफॉल क्रिसमस ट्री की सबसे ज्यादा डिमांड भी आ रही है और लोग इसे खरीद भी रहे हैं. इसके साथ ही क्रिसमस के त्योहार पर सेंटा के ड्रेस की भी सबसे ज्यादा बिक्री होती है इसलिए हमारे पास सेंटा के ड्रेस की कई वैरायटी मौजूद है. वहीं क्रिसमस ट्री को सजाने के लिए हमारे पास डोर बेल, बॉल और कई आकर्षक सजाने के समान मौजूद हैं.

शॉप संचालक कुकरेजा ने बताया कि, इस बार क्रिसमस के त्योहार पर हमारे यहां ₹500 से लेकर 10000 तक के सेंटा मौजूद हैं. इनमें सबसे ज्यादा जो चर्चा में है और जिसकी सबसे ज्यादा डिमांड आ रही है वह सेंसर और म्यूजिकल वाले सेंटा. सेंसर और म्यूजिकल वाले इस सांता की खास बात यह है कि यह इंसान के मोशन पर काम करता है जैसे ही इस सांता के पास से कोई गुजरेगा तो यह तुरंत डांस करने के साथ-साथ म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट भी बजाने लगेगा. इस सांता की हाइट 6 फिट है. छतरी लेकर डांस करने वाला सैंटा भी बच्चों को काफी पसंद आ रहा है.


स्नोफॉल वाला क्रिसमस ट्री भी भाया: क्रिसमस को खुशियों का त्योहार कहा जाता है. जब भी इस त्यौहार का जिक्र हमारे दिमाग में आता है तो हमें छोटे-छोटे घंटी, गिफ्ट्स, सेंटा क्लास और सबसे ज्यादा रंग-बिरंगे लाइटे बैलून और झालरों से सजे क्रिसमस ट्री का चित्र हमारे सामने आ जाता है यूं कहें तो क्रिसमस ट्री के बिना इस त्यौहार का आनंद पूरी तरीके से अधूरा रहता है.

ऐसे में इस बार क्रिसमस ट्री काफी अच्छी खासी डिमांड लोगों के बीच देखने को मिल रही है. इनमें सबसे ज्यादा जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र है स्नोफॉल वाला क्रिसमस ट्री है. शॉप संचालक बताते हैं, कि उनके पास दो फीट से लेकर 6 फीट तक के क्रिसमस ट्री मौजूद है. जिनकी कीमत ₹100 से लेकर ₹3000 है.



क्रिसमस ट्री में लगने वाला सजावट का सामान और महत्व : आप सबने क्रिसमस ट्री तो जरूर देखा होगा लेकिन शायद ही आपको पता होगा कि क्रिसमस ट्री में लगे हर एक सामान के अपने अलग मायने हैं. आज हम आपको उनके बारे में भी बताएंगे. आपने क्रिसमस ट्री में जिंगल बेल तो लगे जरूर देखे होंगे. क्रिश्चियन समुदाय में ऐसा माना जाता है कि घंटियां बजाने से जितनी भी बुरी आत्माएं होती हैं वह दूर भाग जाती हैं. इसके अलावा क्रिसमस ट्री पर लगी इन जिंगल बेल्स का एक और भी महत्व है इन घंटियों को यीशु के जन्म की घोषणा का प्रतीक भी माना जाता है.

  • स्टार: क्रिसमस ट्री पर लगे स्टार्स को आशा का प्रतीक माना जाता है.
  • एंजेल: क्रिसमस ट्री में सजा हुआ एंजेल आजादी और खुशी का प्रतीक माना जाता है.
  • पाइन कोन: क्रिसमस ट्री पर लगे पाइन कोन यह अनंत काल, मातृत्व और उर्वता का प्रतिनिधित्व करते हैं.
  • कैंडी केन: आपने देखा होगा कि क्रिसमस ट्री को सजाने के लिए कैंडी केन को भी लगाया जाता है. यह कई अलग-अलग कलर और आकृतियों के होते हैं. यह कैंडी केन लाल और सफेद रंग की एक चॉकलेट या मिठाई होती है. कैंडी केन का आकार चरवाहे की लाठी की तरह होता है. ऐसी मान्यता है कि हाथों में कैंडी केन जैसी लाठी लिए विनम्र चरवाहे सबसे पहले मसीह की पूजा करते हैं. क्रिसमस ट्री को सजाने की यह खास परंपरा कई सालों से निरंतर चली आ रही है.



यह भी पढ़ें : क्रिसमस: कानपुर के 5 ऐतिहासिक चर्च, हर साल 25 दिसंबर को दिखता शानदार नजारा

कानपुर : जिंगल बेल्स जिंगल बेल्स जिंगल ऑल द वे...क्रिसमस के इस खास मौके पर आपको आज यह खूबसूरत गीत बच्चे हो या फिर बड़े गुनगुनाते हुए नजर आएंगे. हर साल की तरह इस बार भी 25 दिसंबर को क्रिसमस डे मनाया जाएगा. जिसे लेकर बाजारों में भी रौनक लौट आई है रंग-बिरंगे सजावट के समान के अलावा चमचमाते हुए क्रिसमस ट्री और सेंटा क्लॉस लोगों के बीच काफी ज्यादा डिमांडिंग है. शहर में इस बार लोगों के बीच डांसिंग वाला सेंटा और म्यूजिकल सेंटा काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है.

क्रिसमस के त्योहार की खास तैयारी (Video Credit; ETV Bharat)

मार्केट में अब म्यूजिकल सेंटा और सेंसर वाला सेंटा : शॉप संचालक परमिंदर कुकरेजा ने बताया कि क्रिसमस के त्योहार को देखते हुए इस बार हमने खास तैयारी की है. इस बार सेंटा की कई अलग-अलग वैराइटीज को मंगाया है. इनमें नॉर्मल सेंटा के अलावा म्यूजिकल सेंटा और सेंसर वाला सेंटा भी मौजूद है. इसके अलावा हमारे पास क्रिसमस ट्री की भी अलग-अलग वैरायटी उपलब्ध है. इनमें इस बार सबसे ज्यादा जो चर्चा में है वह है स्नोफॉल क्रिसमस ट्री की सबसे ज्यादा डिमांड भी आ रही है और लोग इसे खरीद भी रहे हैं. इसके साथ ही क्रिसमस के त्योहार पर सेंटा के ड्रेस की भी सबसे ज्यादा बिक्री होती है इसलिए हमारे पास सेंटा के ड्रेस की कई वैरायटी मौजूद है. वहीं क्रिसमस ट्री को सजाने के लिए हमारे पास डोर बेल, बॉल और कई आकर्षक सजाने के समान मौजूद हैं.

शॉप संचालक कुकरेजा ने बताया कि, इस बार क्रिसमस के त्योहार पर हमारे यहां ₹500 से लेकर 10000 तक के सेंटा मौजूद हैं. इनमें सबसे ज्यादा जो चर्चा में है और जिसकी सबसे ज्यादा डिमांड आ रही है वह सेंसर और म्यूजिकल वाले सेंटा. सेंसर और म्यूजिकल वाले इस सांता की खास बात यह है कि यह इंसान के मोशन पर काम करता है जैसे ही इस सांता के पास से कोई गुजरेगा तो यह तुरंत डांस करने के साथ-साथ म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट भी बजाने लगेगा. इस सांता की हाइट 6 फिट है. छतरी लेकर डांस करने वाला सैंटा भी बच्चों को काफी पसंद आ रहा है.


स्नोफॉल वाला क्रिसमस ट्री भी भाया: क्रिसमस को खुशियों का त्योहार कहा जाता है. जब भी इस त्यौहार का जिक्र हमारे दिमाग में आता है तो हमें छोटे-छोटे घंटी, गिफ्ट्स, सेंटा क्लास और सबसे ज्यादा रंग-बिरंगे लाइटे बैलून और झालरों से सजे क्रिसमस ट्री का चित्र हमारे सामने आ जाता है यूं कहें तो क्रिसमस ट्री के बिना इस त्यौहार का आनंद पूरी तरीके से अधूरा रहता है.

ऐसे में इस बार क्रिसमस ट्री काफी अच्छी खासी डिमांड लोगों के बीच देखने को मिल रही है. इनमें सबसे ज्यादा जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र है स्नोफॉल वाला क्रिसमस ट्री है. शॉप संचालक बताते हैं, कि उनके पास दो फीट से लेकर 6 फीट तक के क्रिसमस ट्री मौजूद है. जिनकी कीमत ₹100 से लेकर ₹3000 है.



क्रिसमस ट्री में लगने वाला सजावट का सामान और महत्व : आप सबने क्रिसमस ट्री तो जरूर देखा होगा लेकिन शायद ही आपको पता होगा कि क्रिसमस ट्री में लगे हर एक सामान के अपने अलग मायने हैं. आज हम आपको उनके बारे में भी बताएंगे. आपने क्रिसमस ट्री में जिंगल बेल तो लगे जरूर देखे होंगे. क्रिश्चियन समुदाय में ऐसा माना जाता है कि घंटियां बजाने से जितनी भी बुरी आत्माएं होती हैं वह दूर भाग जाती हैं. इसके अलावा क्रिसमस ट्री पर लगी इन जिंगल बेल्स का एक और भी महत्व है इन घंटियों को यीशु के जन्म की घोषणा का प्रतीक भी माना जाता है.

  • स्टार: क्रिसमस ट्री पर लगे स्टार्स को आशा का प्रतीक माना जाता है.
  • एंजेल: क्रिसमस ट्री में सजा हुआ एंजेल आजादी और खुशी का प्रतीक माना जाता है.
  • पाइन कोन: क्रिसमस ट्री पर लगे पाइन कोन यह अनंत काल, मातृत्व और उर्वता का प्रतिनिधित्व करते हैं.
  • कैंडी केन: आपने देखा होगा कि क्रिसमस ट्री को सजाने के लिए कैंडी केन को भी लगाया जाता है. यह कई अलग-अलग कलर और आकृतियों के होते हैं. यह कैंडी केन लाल और सफेद रंग की एक चॉकलेट या मिठाई होती है. कैंडी केन का आकार चरवाहे की लाठी की तरह होता है. ऐसी मान्यता है कि हाथों में कैंडी केन जैसी लाठी लिए विनम्र चरवाहे सबसे पहले मसीह की पूजा करते हैं. क्रिसमस ट्री को सजाने की यह खास परंपरा कई सालों से निरंतर चली आ रही है.



यह भी पढ़ें : क्रिसमस: कानपुर के 5 ऐतिहासिक चर्च, हर साल 25 दिसंबर को दिखता शानदार नजारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.