ETV Bharat / state

जाम में फंसी एम्बुलेंस, स्ट्रेचर पर लड़की को लेकर एक किमी तक दौड़े परिजन - traffic arrangement in shamli

शामली में आग से गंभीर रूप से झुलसी एक लड़की को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उसे दिल्ली हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. इस दौरान जाम लग जाने से परिजन और एम्बुलेंस कर्मी लड़की को स्ट्रेचर पर लेकर ही दौड़ते हुए एम्बुलेंस तक पहुंचे.

स्ट्रेचर पर रखकर पीड़िता को अस्पताल लाया गया.
author img

By

Published : May 29, 2019, 11:46 PM IST

शामली: जिले में जाम के कारण एक गंभीर रूप से झुलसी लड़की को समय से एम्बुलेंस तक पहुंचाने के लिए परिजन और एम्बुलेंस कर्मचारी को एक किमी तक पैदल दौड़ लगानी पड़ी. तब कहीं जाकर लड़की को एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया गया. दरअसल यह जाम मेरठ-करनाल रोड पर शामली चीनी मिल के सामने लगा हुआ था.

स्ट्रेचर पर रखकर पीड़िता को अस्पताल लाया गया.

क्या है पूरा मामला

  • आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के गांव गोमतीपुर के रहने वाले प्रेम की 15 साल की बेटी शिवानी मंगलवार देर शाम केरोसिन तेल की डिबिया जला रही थी, तभी केरोसीन उसके कपड़ों पर गिर गया और आग लग गई.
  • शिवानी और उसके परिजनों ने कपड़े में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक शिवानी आग से बुरी तरह झुलस गई.
  • परिजन शिवानी को शामली ​सीएचसी लेकर गए, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
  • दिल्ली रेफर करने के लिए बुलाई गई एम्बुेंलस जाम में फंस गई और वह समय से सीएचसी नहीं पहुंच सकी.
  • सड़क पर यह जाम चीनी मिल में गन्ना लेकर आए किसानों की ट्रैक्टर ट्राली और ट्रकों की वजह से लगा था.

शिवानी करीब 90 प्रतिशत जली अवस्था में यहां लाई गई, उसकी गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली हायर सेंटर रेफर किया गया. जाम के कारण एम्बुलेंस सीएचसी तक नहीं पहुंच सकी, बाद में पैदल स्ट्रेचर से ही उसे जाम में दूर खड़ी एम्बुलेंस तक पहुंचाया गया.
-डॉ. रामनिवास, शामली सीएचसी

एम्बुलेंस चालक ने काफी प्रयास किया कि वह जाम से निकलकर किसी तरह सीएचसी पहुंच जाए, लेकिन बात नहीं बनी. तब परिजन और एम्बुलेंस कर्मी गंभीर रूप से झुलसी शिवानी को स्ट्रेचर पर लिटाकर पैदल ही जाम से निकल कर किसी तरह एम्बुलेंस तक पहुंचे. इस दौरान उन्हें जाम में करीब एक किमी. पैदल चलकर चक्कर काटने पड़े. बाद में परिजन घायल शिवानी को लेकर दिल्ली रवाना हो गए.

शामली: जिले में जाम के कारण एक गंभीर रूप से झुलसी लड़की को समय से एम्बुलेंस तक पहुंचाने के लिए परिजन और एम्बुलेंस कर्मचारी को एक किमी तक पैदल दौड़ लगानी पड़ी. तब कहीं जाकर लड़की को एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया गया. दरअसल यह जाम मेरठ-करनाल रोड पर शामली चीनी मिल के सामने लगा हुआ था.

स्ट्रेचर पर रखकर पीड़िता को अस्पताल लाया गया.

क्या है पूरा मामला

  • आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के गांव गोमतीपुर के रहने वाले प्रेम की 15 साल की बेटी शिवानी मंगलवार देर शाम केरोसिन तेल की डिबिया जला रही थी, तभी केरोसीन उसके कपड़ों पर गिर गया और आग लग गई.
  • शिवानी और उसके परिजनों ने कपड़े में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक शिवानी आग से बुरी तरह झुलस गई.
  • परिजन शिवानी को शामली ​सीएचसी लेकर गए, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
  • दिल्ली रेफर करने के लिए बुलाई गई एम्बुेंलस जाम में फंस गई और वह समय से सीएचसी नहीं पहुंच सकी.
  • सड़क पर यह जाम चीनी मिल में गन्ना लेकर आए किसानों की ट्रैक्टर ट्राली और ट्रकों की वजह से लगा था.

शिवानी करीब 90 प्रतिशत जली अवस्था में यहां लाई गई, उसकी गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली हायर सेंटर रेफर किया गया. जाम के कारण एम्बुलेंस सीएचसी तक नहीं पहुंच सकी, बाद में पैदल स्ट्रेचर से ही उसे जाम में दूर खड़ी एम्बुलेंस तक पहुंचाया गया.
-डॉ. रामनिवास, शामली सीएचसी

एम्बुलेंस चालक ने काफी प्रयास किया कि वह जाम से निकलकर किसी तरह सीएचसी पहुंच जाए, लेकिन बात नहीं बनी. तब परिजन और एम्बुलेंस कर्मी गंभीर रूप से झुलसी शिवानी को स्ट्रेचर पर लिटाकर पैदल ही जाम से निकल कर किसी तरह एम्बुलेंस तक पहुंचे. इस दौरान उन्हें जाम में करीब एक किमी. पैदल चलकर चक्कर काटने पड़े. बाद में परिजन घायल शिवानी को लेकर दिल्ली रवाना हो गए.

Intro:जाम में फंस गई एम्बुलेंस, आग में झुलसी लड़की को स्ट्रेचर पर लेकर एक किमी तक दौड़े परिजन
शामली। जिले में जाम के कारण एक गंभीर रूप से झुलसी लड़की को समय से एम्बुलेंस तक पहुंचाने के लिए परिजन और एम्बुलेंस कर्मचारी को एक किमी तक पैदल दौड़ लगानी पड़ी। तब कहीं जाकर लड़की को एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया गया। यह जाम मेरठ— करनाल रोड पर शामली चीनी मिल के सामने लगा था।
Body:जानकारी के अनुसार थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के गांव गोमतीपुर निवासी प्रेम की 15 वर्षीय बेटी शिवानी मंगलवार देर शाम केरोसिन तेल की डिबिया जला रही थी। इसी दौरान केरोसिन उसके कपड़ों पर गिर गया और आग लग गई। शिवानी और उसके परिजनों ने कपड़ों में लगी आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक शिवानी आग से बुरी तरह झुलस गई। परिजन उसे लेकर शामली ​सीएचसी में ले गए। वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। दिल्ली रेफर करने के लिए बुलायी गई एम्बुेंलस जाम में फंस गई और वह समय से सीएचसी में नहीं पहुंच सकी। सड़क पर यह जाम चीनी मिल में गन्ना लेकर आए किसानों की ट्रैक्टर ट्राली और ट्रकों की वजह से लगा था। एम्बुलेंस चालक ने काफी प्रयास किया कि वह जाम से निकल कर किसी तरह सीएचसी पहुंच जाए, लेकिन बात नहीं बनी। तब परिजन और एम्बुलेंस कर्मी गंभीर रूप से झुलसी शिवानी को स्ट्रेचर पर लिटाकर पैदल ही जाम से निकल कर किसी तरह एम्बुलेंस तक पहुंचे। इस दौरान उन्हें जाम में करीब एक किमी पैदल चलकर चक्कर काटने पड़े। बाद में परिजन घायल शिवानी को लेकर दिल्ली रवाना हो गए। सीएचसी के डा. राम निवास ने बताया कि शिवानी करीब 90 प्रतिशत जली अवस्था में यहां लायी गई, उसकी गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली हायर सेंटर रेफर किया गया। जाम के कारण एम्बुलेंस सीएचसी तक नहीं पहुंच सकी, बाद में पैदल स्ट्रेचर से ही उसे जाम में दूर खड़ी एम्बुलेंस तक पहुंचाया गया।


बाइट— डा. रामनिवास, सीएचसी शामली
बाइट— एम्बुलेंस कर्मचारी

विजुअल— जाम के कारण पैदल स्ट्रेचर पर घायल शिवानी को लेकर जाते परिजन

अजय चौहान
9897799794
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.