ETV Bharat / state

शामली: 17 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 13 रिपोर्ट आयी निगेटिव - शामली न्यूज

उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच शामली जिले से एक अच्छी खबर आयी है. यहां अस्पताल में भर्ती 17 कोरोना मरीजों में से 13 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. जिसके बाद जिले में कोरोना के अब सिर्फ 4 मरीज बचे हैं.

etv bharat
अधिकारियों के साथ वर्ता करती डीएम शामली
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 7:34 PM IST

शामली: जिले के लोगों के लिए एक बड़ी अच्छी खबर सामने आई है. जिले के 17 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 13 मरीजों की दूसरी टेस्ट भी निगेटिव आयी है. इसके साथ ही जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या सिर्फ चार रह गयी है. हालांकि रिकवर हुए इन मरीजों को अभी ऐतिहात के तौर पर 28 दिनों के इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा जाएगा. जिन मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है उनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.


क्या है पूरा मामला ?

  • शामली जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 18 पॉजीटिव केस सामने आ चुके हैं.
  • इनमें से दुबई से लौटा एक संक्रमित युवक रिकवर होने के बाद घर जा चुका है.
  • जिले में 17 एक्टिव मरीजों का लेवल-1 कोविड अस्पताल में उपचार चल रहा था.
  • ताजा जानकारी के मुताबिक इन मरीजों में से 13 की दूसरी टेस्ट रिपोर्ट भी निगेटिव आई है.
  • अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 17 से 04 रह गई है.


    निगेटिव मरीजों में दो विदेशी भी शामिल
    डीएम जसजीत कौर ने ईटीवी भारत को बताया कि जनपद में निजामुद्दीन मरकज से आए 14 जमातियों में कोराना संक्रमण पाया गया था. इसके अलावा तीन अन्य लोग भी इन जमातियों के संपर्क में आने से संक्रमित हो गए थे. इन सभी लोगों का झिंझाना के लेवल-1, कोविड-19 अस्पताल में उपचार चल रहा था. उन्होंने बताया कि इनमें से 13 मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट दूसरी बार निगेटिव आई है. इनमें से दो मरीज बांग्लादेशी हैं, जबकि आठ मरीज त्रिपुरा और एक मरीज असम का रहने वाला है, जबकि दो अन्य शामली के नागरिक हैं. डीएम ने बताया कि इन सभी 13 लोगों को अब ऐतिहात के तौर पर 28 दिन के इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन में रखा जाएगा.

शामली: जिले के लोगों के लिए एक बड़ी अच्छी खबर सामने आई है. जिले के 17 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 13 मरीजों की दूसरी टेस्ट भी निगेटिव आयी है. इसके साथ ही जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या सिर्फ चार रह गयी है. हालांकि रिकवर हुए इन मरीजों को अभी ऐतिहात के तौर पर 28 दिनों के इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा जाएगा. जिन मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है उनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.


क्या है पूरा मामला ?

  • शामली जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 18 पॉजीटिव केस सामने आ चुके हैं.
  • इनमें से दुबई से लौटा एक संक्रमित युवक रिकवर होने के बाद घर जा चुका है.
  • जिले में 17 एक्टिव मरीजों का लेवल-1 कोविड अस्पताल में उपचार चल रहा था.
  • ताजा जानकारी के मुताबिक इन मरीजों में से 13 की दूसरी टेस्ट रिपोर्ट भी निगेटिव आई है.
  • अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 17 से 04 रह गई है.


    निगेटिव मरीजों में दो विदेशी भी शामिल
    डीएम जसजीत कौर ने ईटीवी भारत को बताया कि जनपद में निजामुद्दीन मरकज से आए 14 जमातियों में कोराना संक्रमण पाया गया था. इसके अलावा तीन अन्य लोग भी इन जमातियों के संपर्क में आने से संक्रमित हो गए थे. इन सभी लोगों का झिंझाना के लेवल-1, कोविड-19 अस्पताल में उपचार चल रहा था. उन्होंने बताया कि इनमें से 13 मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट दूसरी बार निगेटिव आई है. इनमें से दो मरीज बांग्लादेशी हैं, जबकि आठ मरीज त्रिपुरा और एक मरीज असम का रहने वाला है, जबकि दो अन्य शामली के नागरिक हैं. डीएम ने बताया कि इन सभी 13 लोगों को अब ऐतिहात के तौर पर 28 दिन के इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन में रखा जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.