ETV Bharat / state

शामली में तालाब के किनारे मिला नवजात बच्ची का शव - जलालाबाद क्षेत्र

हमें मां चाहिए...बहन भी चाहिए...पत्नी भी चाहिए, लेकिन बेटी नहीं चाहिए! ऐसी सोच रखने वाले लोग ही समाज को कलंकित करते हैं. सिर्फ बेटा पैदा होने की चाहत की वजह से मासूम नवजात बच्चियों के शव सड़क किनारे, तालाब, झाड़ियों या फिर कूड़ेदान में पड़े मिलते हैं. शामली के जलालाबाद क्षेत्र में भी एक तालाब के किनारे ऐसी ही मासूम बच्ची का शव बरामद हुआ है.

शामली में नवजात बच्ची की तालाब किनारे मिली लाश.
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 4:04 PM IST

शामली: नवरात्र में लोग मां के विभिन्न स्वरूपों का पूजन कर खुशहाली की मन्नते मांगते हैं. दुर्गाष्टमी और नवमी के दिन मां के कन्या स्वरूप को भोजन कराने के लिए सुबह से ही छोटी बच्चियों की तलाश शुरू हो जाती है, लेकिन इसके उलट मां के गर्भ में पल रही कन्याओं के प्रति आज भी लोगों का रवैया नहीं बदल पाया है. यूपी के शामली जिले में तालाब के किनारे पड़ा मिला बच्ची का शव समाज के ऐसे ही कलंकित चेहरे को प्रदर्शित करता नजर आया.

यह है पूरा मामला

  • जलालाबाद कस्बे के दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर तालाब के निकट एक नवजात बच्ची का शव बरामद हुआ.
  • राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.
  • शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जलालाबाद के तालाब में एक नवजात बच्ची का शव मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आवश्यक वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है.
-राजेश तिवारी, सीओ थानाभवन

शामली: नवरात्र में लोग मां के विभिन्न स्वरूपों का पूजन कर खुशहाली की मन्नते मांगते हैं. दुर्गाष्टमी और नवमी के दिन मां के कन्या स्वरूप को भोजन कराने के लिए सुबह से ही छोटी बच्चियों की तलाश शुरू हो जाती है, लेकिन इसके उलट मां के गर्भ में पल रही कन्याओं के प्रति आज भी लोगों का रवैया नहीं बदल पाया है. यूपी के शामली जिले में तालाब के किनारे पड़ा मिला बच्ची का शव समाज के ऐसे ही कलंकित चेहरे को प्रदर्शित करता नजर आया.

यह है पूरा मामला

  • जलालाबाद कस्बे के दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर तालाब के निकट एक नवजात बच्ची का शव बरामद हुआ.
  • राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.
  • शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जलालाबाद के तालाब में एक नवजात बच्ची का शव मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आवश्यक वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है.
-राजेश तिवारी, सीओ थानाभवन

Intro:Up_sha_02_girl_murder_pkg_upc10116

नवरात्र में लोग मां के विभिन्न स्वरूपों का पूजन कर खुशहाली की मन्नते मांगते हैं. दुर्गाष्टमी व नवमी के दिन मां के कन्या स्वरूप को भोजन कराने के लिए सुबह से ही छोटी बच्चियों की तलाश शुरू हो जाती है, लेकिन इसके उलट मां के गर्भ में पल रही कन्याओं के प्रति आज भी लोगों का रवैया नही बदल पाया है. यूपी के शामली जिले में तालाब के किनारे पड़ा मिला बच्ची का शव समाज के ऐसे ही कलंकित चेहरे को प्रदर्शित करता नजर आया. Body:
शामली: हमें मां चाहिए...बहन भी चाहिए...पत्नी भी चाहिए, लेकिन बेटी नही चाहिए! ऐसी सोच रखने वाले लोग ही समाज का कलंक होते हैं. सिर्फ बेटा पैदा होने की चाहत की वजह से मासूम नवजात बच्चियों के शव सड़क किनारे, तालाब, झाडियों या फिर कूड़ेदान में पड़े मिलते हैं. जिले के जलालाबाद क्षेत्र में भी एक तालाब के किनारे ऐसी ही मासूम बच्ची का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

क्या है पूरा मामला?
. जलालाबाद कस्बे के दिल्ली—सहारनपुर हाईवे पर तालाब के निकट एक नवजात बच्ची का शव बरामद हुआ.

. राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, भीड़ भी जमा हो गई.

. प्रतीत हो रहा था कि नवजात बच्ची की किस्मत में जन्म लेने के बाद ही मौत लिख दी गई थी.

. परिजनों ने अपनी कायरता को छिपाने के लिए बच्ची को तालाब किनारे फेंक दिया था.

. शिनाख्त नही होने पर पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

. पुलिस शव मिलने के बाद मामले को कन्या भ्रूण हत्या मानकर चल रही है. Conclusion:इन्होंने कहा—
जलालाबाद के तालाब में एक नवजात बच्ची का शव मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आवश्यक वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है.
— राजेश तिवारी, सीओ थानाभवन

बाइट: राजेश तिवारी, सीओ थानाभवन

Reporter: sachin sharma
7017123406
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.