शामली: कैराना कोतवाली पुलिस ने अलीपुर रोड नहर पटरी से चेकिंग के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी के कब्जे से पुलिस को चोरी की सेंट्रो कार और देशी तमंचा भी बरामद हुआ है. पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के कुख्यात मुकीम काला गिरोह के सक्रिय सदस्य होने की पुष्टि की है.
पुलिस ने गिरफ्तार किया मुकीम काला गैंग का बदमाश
- कोतवाली प्रभारी राजेंद्र कुमार नागर ने बताया कि पुलिस की टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी.
- इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अलीपुर रोड नहर पटरी पर एक बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से घूम रहा है.
- सूचना पर पुलिस ने नहर पटरी पर पहुंचकर एक संदिग्ध सेंट्रो कार को रूकवाया.
- कार की तलाशी लेने पर कार सवार युवक के पास से एक देशी तमंचा बरामद हुआ.
- पुलिस ने पकड़े गए बदमाश से जब पूछताछ की तो उसने अपना नाम जावेद पुत्र जाबिर निवासी ग्राम जहानपुरा बताया.
- कोतवाली प्रभारी राजेंद्र कुमार नागर के मुताबिक आरोपी से बरामद सेंट्रो कार भी जांच-पड़ताल में चोरी की पाई गई है.
आरोपी कुख्यात मुकीम काला गैंग का सक्रिय सदस्य है. यह गैंग हरियाणा, पंजाब, यूपी और कई अन्य राज्यों में बड़ी वारदातों को अंजाम देता रहा है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों के बारे में जानकारी कर रही है.
राजेंद्र कुमार नागर, कोतवाली प्रभारी