ETV Bharat / state

मां और बेटी ने एक साथ खाया जहर, मां की मौत, बेटी गंभीर - गढ़ी दौलत गांव

यूपी के शामली में खरीदे गए मकान पर कब्जा(occupy the house) न मिलने से दुखी एक महिला और उसकी बेटी ने एक साथ जहर खा लिया. महिला की मौत हो गई, जबकि बेटी की हालत गंभीर है.

etv bharat
कांधला थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 6:37 PM IST

Updated : Sep 22, 2022, 7:19 PM IST

शामलीः मेहनत मजदूरी के पैसों से मकान खरीदने के बावजूद भी कब्जा न मिलने से दुखी मां-बेटी ने एक साथ जहर खा लिया. हालत बिगड़ने पर दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर मां ने दम तोड़ दिया, जबकि बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है. मकान से जुड़ा यह पूरा मामला पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान में भी होने की जानकारी मिली है.

दरअसल, कांधला थाना क्षेत्र(Kandhla police station) के गढ़ी दौलत गांव निवासी ग्रामीण इस्तकार पुत्र मंजूर ने अपने गांव के ही मजाहिर नाम के एक व्यक्ति से 7.25 लाख रुपये में मकान खरीदा था. पीड़ित पक्ष के मुताबिक लिखा पढ़ी में 15 सितंबर को मकान मालिक को मकान खाली कर इस्तकार को कब्जा देना था, लेकिन मकान मालिक ने 15 सितंबर को कब्जा देने से साफ इंकार कर दिया. मकान पर कब्जा न मिलने से पीड़ित पक्ष ने ग्रामीणों की पंचायत कर मकान मालिक से कब्जा या रूपये दिलाए जाने की मांग की थी, लेकिन आरोप है कि मकान मालिक ने पंचायत में तो रुपये लौटाने के लिए हां कर दी थी, लेकिन वह बाद में मुकर गया था.

इसके बाद पीड़ित पक्ष ने स्थानीय थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मकान मालिक मजाहिर, आबिद, जहुर व शराफत के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शांति भंग में चालान कर दिया था, लेकिन पीड़ित पक्ष को उसके बाद भी कब्जा नही मिल पाया. बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से पीड़ित और उसकी पत्नी फुरकाना इंसाफ के लिए भटक रहे थे.

पढ़ेंः आजमगढ़ में हत्या के आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर

इंसाफ न मिलने पर उठाया कदम
पीड़ित पक्ष को न तो मकान पर कब्जा मिल पाया था और न ही उनकी रकम ही वापस मिली थी. बताया जा रहा है कि इसके चलते इस्तकार की पत्नी फुरकाना अपनी 15 साल की बेटी नबिया के साथ गुरुवार को मजाहिर के मकान पर पहुंच गई. मकान के अंदर पहुंचने के बाद मां और बेटी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे दोनों की हालत बिगड़ने लगी. मौके पर दर्जनों लोग जमा हो गए.

पढ़ेंः लखनऊ में यूपी के मंत्री के ड्राइवर की कार में मिली लाश, हत्या का आरोप

मौके पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में मां-बेटी को गंभीर हालत में कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान महिला फुरकाना की मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी को गंभीर हालत के चलते रेफर किया गया है. पुलिस ने मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया. सूचना पर एसएसपी अभिषेक और सीओ कैराना अमरदीप मौर्य ने थाने पहुंचकर पीड़ित परिवार से घटना के बारे में जानकारी ली.

मामले में मृतका के पति इस्तकार ने गांव के ही मजाहिर सहित कई लोगों के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. एसपी अभिषेक ने बताया कि मां-बेटी ने मकान विवाद के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था. मामले में पुलिस को मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

पढ़ेंः सोती रही पुलिस, हवालात से फरार हो गए 2 बदमाश, निगरानी में तैनात सिपाही पर मुकदमा दर्ज

शामलीः मेहनत मजदूरी के पैसों से मकान खरीदने के बावजूद भी कब्जा न मिलने से दुखी मां-बेटी ने एक साथ जहर खा लिया. हालत बिगड़ने पर दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर मां ने दम तोड़ दिया, जबकि बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है. मकान से जुड़ा यह पूरा मामला पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान में भी होने की जानकारी मिली है.

दरअसल, कांधला थाना क्षेत्र(Kandhla police station) के गढ़ी दौलत गांव निवासी ग्रामीण इस्तकार पुत्र मंजूर ने अपने गांव के ही मजाहिर नाम के एक व्यक्ति से 7.25 लाख रुपये में मकान खरीदा था. पीड़ित पक्ष के मुताबिक लिखा पढ़ी में 15 सितंबर को मकान मालिक को मकान खाली कर इस्तकार को कब्जा देना था, लेकिन मकान मालिक ने 15 सितंबर को कब्जा देने से साफ इंकार कर दिया. मकान पर कब्जा न मिलने से पीड़ित पक्ष ने ग्रामीणों की पंचायत कर मकान मालिक से कब्जा या रूपये दिलाए जाने की मांग की थी, लेकिन आरोप है कि मकान मालिक ने पंचायत में तो रुपये लौटाने के लिए हां कर दी थी, लेकिन वह बाद में मुकर गया था.

इसके बाद पीड़ित पक्ष ने स्थानीय थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मकान मालिक मजाहिर, आबिद, जहुर व शराफत के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शांति भंग में चालान कर दिया था, लेकिन पीड़ित पक्ष को उसके बाद भी कब्जा नही मिल पाया. बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से पीड़ित और उसकी पत्नी फुरकाना इंसाफ के लिए भटक रहे थे.

पढ़ेंः आजमगढ़ में हत्या के आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर

इंसाफ न मिलने पर उठाया कदम
पीड़ित पक्ष को न तो मकान पर कब्जा मिल पाया था और न ही उनकी रकम ही वापस मिली थी. बताया जा रहा है कि इसके चलते इस्तकार की पत्नी फुरकाना अपनी 15 साल की बेटी नबिया के साथ गुरुवार को मजाहिर के मकान पर पहुंच गई. मकान के अंदर पहुंचने के बाद मां और बेटी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे दोनों की हालत बिगड़ने लगी. मौके पर दर्जनों लोग जमा हो गए.

पढ़ेंः लखनऊ में यूपी के मंत्री के ड्राइवर की कार में मिली लाश, हत्या का आरोप

मौके पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में मां-बेटी को गंभीर हालत में कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान महिला फुरकाना की मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी को गंभीर हालत के चलते रेफर किया गया है. पुलिस ने मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया. सूचना पर एसएसपी अभिषेक और सीओ कैराना अमरदीप मौर्य ने थाने पहुंचकर पीड़ित परिवार से घटना के बारे में जानकारी ली.

मामले में मृतका के पति इस्तकार ने गांव के ही मजाहिर सहित कई लोगों के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. एसपी अभिषेक ने बताया कि मां-बेटी ने मकान विवाद के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था. मामले में पुलिस को मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

पढ़ेंः सोती रही पुलिस, हवालात से फरार हो गए 2 बदमाश, निगरानी में तैनात सिपाही पर मुकदमा दर्ज

Last Updated : Sep 22, 2022, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.