ETV Bharat / state

हींग बेचने के बहाने डीएम के स्टेनो के घर में घुसे बदमाश, कनपटी पर सटाई गन लूटे 5 लाख - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी के शामली में हींग बेचने के लिए शहर की पॉश कॉलोनी में घूम रहे 2 बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने डीएम शामली के स्टेनोग्राफर के घर में घुसकर पत्नी को गन पॉइंट पर लेते हुए 5 लाख रुपए की नकदी लूट ली. वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों को मोहल्ले के लोगों ने दबोच लिया.

डीएम के स्टेनो के घर में लूट
डीएम के स्टेनो के घर में लूट
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 7:23 PM IST

शामली: जिलाधिकारी के स्टेनोग्राफर के घर में घुसे 2 बदमाशों ने महिला को गन पॉइंट पर लेकर उससे 5 लाख रुपए की नकदी लूट ली. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फायरिंग कर घर से भाग गए. हालांकि मोहल्ले के लोगों ने पीछा करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया है. पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए लूटी गई रकम बरामद कर ली है.


दरअसल, जिला अधिकारी शामली के स्टेनोग्राफर आशुतोष सिंघल शामली कोतवाली इलाके की काका नगर कॉलोनी में रहते हैं. मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे दो युवक कॉलोनी में हींग बेचने के लिए पहुंचे थे. स्टेनोग्राफर की पत्नी सीमा सिंघल ने बताया कि इस दौरान जब वह गली में कपड़े सुखाने के बाद घर का दरवाजा बंद कर रही थीं तभी दोनों युवक अचानक घर में दाखिल हो गए. दोनों बदमाशों ने तमंचा निकालकर सीमा सिंघल की कनपटी पर सटा दिया. पीड़ित महिला ने बताया कि बदमाशों ने खुद ही घर में रखे 5 लाख रुपये नकदी लाने के लिए कहा. डरी सहमी महिला ने बदमाशों को नकदी सौंप दी. बताया जा रहा है कि इसी बीच स्टेनोग्राफर का लड़का स्कूल से पेपर देकर घर लौटा तो बदमाशों को देखकर उसने शोर मचा दिया, जिसके बाद दोनों बदमाश भाग निकले.

डीएम के स्टेनो के घर में लूट
मोहल्ले के लोगों ने दबोचे दोनों बदमाश

स्टेनोग्राफर की पत्नी और बेटे के चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोगों में भी हड़कंप मच गया. इसी बीच स्टेनोग्राफर के घर पर बिजली का काम करने के लिए पहुंचे मिस्त्री अकमल रजा ने बताया कि उसने दोनों बदमाशों को घर से भागते देख लिया था, जिसके बाद बिजली मिस्त्री ने अपनी बाइक से बदमाशों का पीछा करते हुए उन्हें कॉलोनी की ही लाल बिल्डिंग के पास रोक लिया. इसी बीच स्टेनोग्राफर का लड़का और मोहल्ले के लोग भी मौके पर पहुंच गए थे. मोहल्ले के लोगों ने दोनों बदमाशों को हथियार और नकदी के साथ रंगे हाथों दबोचते हुए पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बदमाशों को जनसहयोग से गिरफ्तार कर लिया.

बदमाशों को पहले से थी सब जानकारी

पीड़ित महिला सीमा सिंघल ने बताया कि उनके घर पर एक दिन पहले ही शाम के समय 5 लाख की नकदी आई थी. बदमाशों ने घर में घुसकर सबसे पहले शाम को आए 5 लाख रूपए की नकदी की ही मांग की.

एसपी शामली सुकीर्ति माधव ने बताया कि दोनों बदमाशों को पुलिस ने जनसहयोग से घटना के कुछ समय बाद ही गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों के कब्जे से लूटी गई रकम, तमंचा और मोबाइल फोन भी बरामद हो गया है. गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

शामली: जिलाधिकारी के स्टेनोग्राफर के घर में घुसे 2 बदमाशों ने महिला को गन पॉइंट पर लेकर उससे 5 लाख रुपए की नकदी लूट ली. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फायरिंग कर घर से भाग गए. हालांकि मोहल्ले के लोगों ने पीछा करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया है. पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए लूटी गई रकम बरामद कर ली है.


दरअसल, जिला अधिकारी शामली के स्टेनोग्राफर आशुतोष सिंघल शामली कोतवाली इलाके की काका नगर कॉलोनी में रहते हैं. मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे दो युवक कॉलोनी में हींग बेचने के लिए पहुंचे थे. स्टेनोग्राफर की पत्नी सीमा सिंघल ने बताया कि इस दौरान जब वह गली में कपड़े सुखाने के बाद घर का दरवाजा बंद कर रही थीं तभी दोनों युवक अचानक घर में दाखिल हो गए. दोनों बदमाशों ने तमंचा निकालकर सीमा सिंघल की कनपटी पर सटा दिया. पीड़ित महिला ने बताया कि बदमाशों ने खुद ही घर में रखे 5 लाख रुपये नकदी लाने के लिए कहा. डरी सहमी महिला ने बदमाशों को नकदी सौंप दी. बताया जा रहा है कि इसी बीच स्टेनोग्राफर का लड़का स्कूल से पेपर देकर घर लौटा तो बदमाशों को देखकर उसने शोर मचा दिया, जिसके बाद दोनों बदमाश भाग निकले.

डीएम के स्टेनो के घर में लूट
मोहल्ले के लोगों ने दबोचे दोनों बदमाश

स्टेनोग्राफर की पत्नी और बेटे के चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोगों में भी हड़कंप मच गया. इसी बीच स्टेनोग्राफर के घर पर बिजली का काम करने के लिए पहुंचे मिस्त्री अकमल रजा ने बताया कि उसने दोनों बदमाशों को घर से भागते देख लिया था, जिसके बाद बिजली मिस्त्री ने अपनी बाइक से बदमाशों का पीछा करते हुए उन्हें कॉलोनी की ही लाल बिल्डिंग के पास रोक लिया. इसी बीच स्टेनोग्राफर का लड़का और मोहल्ले के लोग भी मौके पर पहुंच गए थे. मोहल्ले के लोगों ने दोनों बदमाशों को हथियार और नकदी के साथ रंगे हाथों दबोचते हुए पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बदमाशों को जनसहयोग से गिरफ्तार कर लिया.

बदमाशों को पहले से थी सब जानकारी

पीड़ित महिला सीमा सिंघल ने बताया कि उनके घर पर एक दिन पहले ही शाम के समय 5 लाख की नकदी आई थी. बदमाशों ने घर में घुसकर सबसे पहले शाम को आए 5 लाख रूपए की नकदी की ही मांग की.

एसपी शामली सुकीर्ति माधव ने बताया कि दोनों बदमाशों को पुलिस ने जनसहयोग से घटना के कुछ समय बाद ही गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों के कब्जे से लूटी गई रकम, तमंचा और मोबाइल फोन भी बरामद हो गया है. गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.