ETV Bharat / state

मौलाना साद ने टाली बेटी की शादी, क्वारंटाइन के बहाने फरार - दिल्ली हजरत निजामुद्दीन मरकज के मौलाना साद ने बेटी की शादी टाली

उत्तर प्रदेश के शामली में रहने वाले दिल्ली हजरत निजामुद्दीन मरकज के मौलाना साद ने अप्रैल में होने वाली अपनी बेटी की शादी टाल दी है. परिवार के लोगों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते शादी को टालते हुए सरकार के नियमों का पालन किया जा रहा है.

मौलाना साद ने टाली बेटी की शादी
मौलाना साद ने टाली बेटी की शादी
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 5:52 PM IST

शामली: दिल्ली हजरत निजामुद्दीन मरकज के मौलाना साद अपने घर के लोगों को इस महामारी से बचाने को लेकर खासे गंभीर दिखाई दे रहे हैं. शायद इसी वजह से उन्होंने पांच अप्रैल को शामली के कांधला में होने वाली अपनी बेटी की शादी भी टाल दी है. परिवार के लोगों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते शादी को टालते हुए सरकार के नियमों का पालन किया जा रहा है.

मौलाना साद ने टाली बेटी की शादी

मरकज के मौलाना ने टाली बेटी की शादी

निजामुद्दीन मरकज के मौलाना साद कांधलवी इन दिनों जमात के जरिए देश में फैले कोरोना संक्रमण को लेकर चर्चाओं में हैं. बयानौबाजी और लॉकडाउन के दौरान की गई गलतियों की वजह से मौलाना के खिलाफ केस भी दर्ज हो चुका है. मौलाना साद मूलरूप से यूपी के शामली जिले के कांधला के रहने वाले हैं, यहीं पर उनका पैतृक आवास और शाही बाग भी है. पांच अप्रैल को कांधला के शाही बाग में ही मौलाना साद की बेटी की शादी होनी थी, जिसे फिलहाल लॉकडाउन के चलते टाल दिया गया है.

क्वारंटाइन के बहाने हुए फरार

दिल्ली मरकज से कोरोना पॉजीटिव जमात से जुड़ा खुलासा होने के बाद मौलाना साद के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं. हालांकि पुलिस को उनकी सरगर्मी से तलाश है, लेकिन वे क्वारंटाइन के बहाने फरार हैं. सूत्रों के अनुसार खुफिया अमले के लोग कांधला में मौलाना साद के पैतृक आवास और आलीशान कोठी पर भी नजर रखे हुए हैं, लेकिन जिले में फिलहाल उनकी मौजूदगी के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं.


शादी होनी थी, लेकिन हमारे यहां शादी ऐसी बड़ी नहीं होती और ना ही उसमें कोई कार्ड वगैरह होते हैं. पीएम साहब की तरफ से जैसे ही लॉकडाउन का आर्डर हुआ, तो शादी को आगे बढ़ा दिया गया था. जब मुल्क के हालात और इस बीमारी से हम निपट लेंगे, तो उसके बाद शादी के लिए बहुत वक्त है. प्रशासन के आदेशों पर अमल किया जा रहा है. शादी कांधला में साद जी और उनकी मदर के बाग में होनी थी, जो फिलहाल टाल दी गई है. मौलाना साद के दो बच्चों की शादी भी यहीं से हुई थी. मौलाना साद के तीन बेटे और दो बेटियां हैं, जिनमें से दो बेटों की अभी शादी हुई है.

- मौलाना बदर, मौलाना साद के भाई

शामली: दिल्ली हजरत निजामुद्दीन मरकज के मौलाना साद अपने घर के लोगों को इस महामारी से बचाने को लेकर खासे गंभीर दिखाई दे रहे हैं. शायद इसी वजह से उन्होंने पांच अप्रैल को शामली के कांधला में होने वाली अपनी बेटी की शादी भी टाल दी है. परिवार के लोगों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते शादी को टालते हुए सरकार के नियमों का पालन किया जा रहा है.

मौलाना साद ने टाली बेटी की शादी

मरकज के मौलाना ने टाली बेटी की शादी

निजामुद्दीन मरकज के मौलाना साद कांधलवी इन दिनों जमात के जरिए देश में फैले कोरोना संक्रमण को लेकर चर्चाओं में हैं. बयानौबाजी और लॉकडाउन के दौरान की गई गलतियों की वजह से मौलाना के खिलाफ केस भी दर्ज हो चुका है. मौलाना साद मूलरूप से यूपी के शामली जिले के कांधला के रहने वाले हैं, यहीं पर उनका पैतृक आवास और शाही बाग भी है. पांच अप्रैल को कांधला के शाही बाग में ही मौलाना साद की बेटी की शादी होनी थी, जिसे फिलहाल लॉकडाउन के चलते टाल दिया गया है.

क्वारंटाइन के बहाने हुए फरार

दिल्ली मरकज से कोरोना पॉजीटिव जमात से जुड़ा खुलासा होने के बाद मौलाना साद के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं. हालांकि पुलिस को उनकी सरगर्मी से तलाश है, लेकिन वे क्वारंटाइन के बहाने फरार हैं. सूत्रों के अनुसार खुफिया अमले के लोग कांधला में मौलाना साद के पैतृक आवास और आलीशान कोठी पर भी नजर रखे हुए हैं, लेकिन जिले में फिलहाल उनकी मौजूदगी के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं.


शादी होनी थी, लेकिन हमारे यहां शादी ऐसी बड़ी नहीं होती और ना ही उसमें कोई कार्ड वगैरह होते हैं. पीएम साहब की तरफ से जैसे ही लॉकडाउन का आर्डर हुआ, तो शादी को आगे बढ़ा दिया गया था. जब मुल्क के हालात और इस बीमारी से हम निपट लेंगे, तो उसके बाद शादी के लिए बहुत वक्त है. प्रशासन के आदेशों पर अमल किया जा रहा है. शादी कांधला में साद जी और उनकी मदर के बाग में होनी थी, जो फिलहाल टाल दी गई है. मौलाना साद के दो बच्चों की शादी भी यहीं से हुई थी. मौलाना साद के तीन बेटे और दो बेटियां हैं, जिनमें से दो बेटों की अभी शादी हुई है.

- मौलाना बदर, मौलाना साद के भाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.