शामली: जनपद के कैराना स्थित विजय सिंह पथिक महाविद्यालय में अचानक चाकूबाजी होने से हड़कंप मच गया. चाकूबाजी में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. पूरी वारदात कॉलेज में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
क्या है पूरा मामला
- महाविद्यालय में बुधवार को कॉलेज परिसर में एक युवक ने छात्रा से छेड़छाड़ की थी.
- छात्रा ने छेड़छाड़ मामले की सूचना अपने परिजनों को दी थी.
- सूचना पर छात्रा का भाई अपने चचेरे भाई को लेकर कॉलेज विरोध करने पहुंचा.
- विरोध करने पर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी युवक ने छात्रा के भाई पर हमला बोल दिया.
- हमलावर ने चचेरे भाई को पेट में चाकू घोंपकर घायल कर दिया.
- घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है.
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
चाकूबाजी की पूरी वारदात महाविद्यालय में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए हमलावर की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले से जुड़े अन्य छात्रों को भी चिन्हित करने में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें:- शामली: मिलावटखोरी भट्टियों पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मारा छापा
चपरासी ने गेट पर झगड़ा होने की सूचना दी थी. कॉलेज स्टॉफ मौके पर पहुंचा था, लेकिन तब तक सभी लोग वहां से चले गए थे. पुलिस ने कॉलेज से सीसीटीवी फुटेज हासिल कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मामला बाहरी लोगों से जुड़ा हुआ है. चाकूबाजी होना बताया जा रहा है.
डॉ. चमनलाल, प्रिंसिपल, विजय सिंह पथिक महाविद्यालय, कैराना