शामली: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. देश की ग्रामीण राजनीति का प्रतिनिधित्व करने वाली खाप पंचायतें भी सरकार के इस फैसले से खुश हैं. जिले में खाप चौधरियों ने इस ऐतिहासिक फैसले पर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि अब कश्मीर में सभी भाइयों का बसेरा होगा. वहां आतंकवाद भी जड़ से खत्म हो जाएगा.
खेप पंचायत ने की कश्मीर के फैसले को लेकर पीएम मोदी की तारीफ-
अनुच्छेद 370 हटाने और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को संघ शासित राज्य घोषित करने के बाद पूरा देश जश्न मना रहा है. खाप चौधरी भी प्रधानमंत्री के इस फैसले को ऐतिहासिक बता रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार आतंकवाद को जड़ से मिटाने का काम कर रही है. अब कश्मीर में सभी जात-बिरादरी के लोग रह सकेंगे.
पढ़ें:- अम्बेडकर नगरः अनुच्छेद 370 हटाने पर छात्राओं ने पीएम मोदी को बांधी राखी, कहा- सुक्रिया
क्या होती है खाप-
- यूपी-हरियाणा में खाप पंचायतें अपना अलग ही महत्व रखती हैं.
- यहां जब भी गांव, जाति, गोत्र, परिवार की बात होती है तो खाप पंचायत का जिक्र भी जरूर होता है.
- कई बार खाप पंचायतें अपने फरमानों को लेकर भी चर्चाओं में बनी रहती हैं.
- एक गोत्र या फिर बिरादरी के सभी गोत्र मिलकर खाप पंचायत बनाते हैं.
- खाप पंचायत पांच गांवों की या 20-25 गांवों की भी हो सकती है.
- जनपद में जाटों की गठवाला खाप, बत्तीसा खाप, कालखण्डे खाप और गुर्जरों की कलस्यान खाप के गांव बहुतायत में हैं.