शामली: आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के नाम से आए एक पत्र द्वारा यूपी के शामली रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. पत्र में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.
यह पत्र शामली रेलवे स्टेशन मास्टर के पास डाक से आया है. इसकी जानकारी जीआरपी, आरपीएफ और पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है. स्टेशन मास्टर विक्रांत के नाम यह लेटर शामली में जैश-ए-मोहम्मद के एरिया कमांडर मैसूर अहमद के नाम से आया है. लेटर में 13 मई को शामली, बागपत, मेरठ, हापुड़, गजरौला, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, बरेली, दिल्ली, पानीपत और रोहतक आदि रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.
16 मई को इलाहाबाद के संगम मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर, अयोध्या के राम जन्म मंदिर, गाजियाबाद के हनुमान मंदिर और दिल्ली के प्रमुख मंदिर और बस अड्डे को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. साथ ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मोहन भागवत को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.
हालांकि इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है. उन्होंने लेटर मिलने की बात जरूर स्वीकार की है. वहीं स्टेशन मास्टर अमित कुमार ने लेटर मिलने के बाद स्टेशन पर चेकिंग आदि कराए जाने की बात कही है.