ETV Bharat / state

यूपी में कोरोना की दूसरी लहर से थर्राया हरियाणा, बॉर्डर पर जांच शुरू

यूपी में कोरोना की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा रखा है. इसके चलते हरियाणा का स्वास्थ्य महकमा भी अब अलर्ट हो गया है. शामली जनपद के बिडौली बॉर्डर से आने वाले लोगों के लिए हरियाणा सरकार ने रैपिड एंटीजन जांच की व्यवस्था की है. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उन्हें हरियाणा राज्य में प्रवेश करने की अनुमति होगी.

बॉर्डर पर जांच शुरू
बॉर्डर पर जांच शुरू
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 12:10 PM IST

शामली: उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते हरियाणा सरकार अलर्ट हो गई है. हरियाणा सरकार ने यूपी से जुड़े बॉर्डर एरिया पर स्वास्थ्य टीमें तैनात कर दी हैं. हरिद्वार कुंभ से आने वाले और प्राइवेट वाहनों से यूपी से हरियाणा में दाखिल होने वाले लोगों की बॉर्डर पर ही कोरोना जांच की जा रही है.

शामली में बॉर्डर पर टीमें तैनात

यूपी का शामली जनपद हरियाणा राज्य से सटा हुआ है. जिले से करनाल और पानीपत के जरिए हरियाणा में आवागमन होता है. जिले से होकर गुजरने वाले मेरठ-करनाल हाइवे और पानीपत-खटीमा राजमार्ग दिन-रात वाहनों से गुलजार रहता है. अब हरियाणा सरकार ने यूपी में कोरोना संक्रमण के चलते बड़ा फैसला लिया है. हरियाणा सरकार ने शामली के बिडौली और पानीपत बॉर्डर पर कोविड जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात कर दी है. इन टीमों के साथ पुलिस बल की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई गई है, ताकि जांच में आनाकानी करने वाले लोगों को समझाया जा सके.

इसे भी पढ़ें : शामली में कोरोना मरीजों को पीना पड़ा बाथरूम का पानी, वीडियो वायरल

रैपिड एंटीजन किट से की जा रही जांच

यूपी से हरियाणा मंडी में भी किसान अनाज लेकर जाते हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीमें इन किसानों से भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करा रही हैं. रैपिड एंटीजन किट से 10 मिनट में कोरोना की जांच रिपोर्ट सामने आ जाती है. टेस्ट रिपोर्ट सामने आने पर ही लोगों को हरियाणा के अंदर एंट्री दी जा रही है. जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई जा रही है, उन्हें बॉर्डर से ही अलर्ट जारी कर दिया जाता है. दोनों राज्यों के मरीजों को नजदीकी स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचाने के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. बिडौली बॉर्डर पर तैनात हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य अफसर ललित कुमार ने बताया कि बॉर्डर पर बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की भी सुविधा है. पॉजिटिव मिलने वाले लोगों को इन एंबुलेंस के जरिए तुरंत अस्पताल तक पहुंचाया जा रहा है.

शामली: उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते हरियाणा सरकार अलर्ट हो गई है. हरियाणा सरकार ने यूपी से जुड़े बॉर्डर एरिया पर स्वास्थ्य टीमें तैनात कर दी हैं. हरिद्वार कुंभ से आने वाले और प्राइवेट वाहनों से यूपी से हरियाणा में दाखिल होने वाले लोगों की बॉर्डर पर ही कोरोना जांच की जा रही है.

शामली में बॉर्डर पर टीमें तैनात

यूपी का शामली जनपद हरियाणा राज्य से सटा हुआ है. जिले से करनाल और पानीपत के जरिए हरियाणा में आवागमन होता है. जिले से होकर गुजरने वाले मेरठ-करनाल हाइवे और पानीपत-खटीमा राजमार्ग दिन-रात वाहनों से गुलजार रहता है. अब हरियाणा सरकार ने यूपी में कोरोना संक्रमण के चलते बड़ा फैसला लिया है. हरियाणा सरकार ने शामली के बिडौली और पानीपत बॉर्डर पर कोविड जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात कर दी है. इन टीमों के साथ पुलिस बल की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई गई है, ताकि जांच में आनाकानी करने वाले लोगों को समझाया जा सके.

इसे भी पढ़ें : शामली में कोरोना मरीजों को पीना पड़ा बाथरूम का पानी, वीडियो वायरल

रैपिड एंटीजन किट से की जा रही जांच

यूपी से हरियाणा मंडी में भी किसान अनाज लेकर जाते हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीमें इन किसानों से भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करा रही हैं. रैपिड एंटीजन किट से 10 मिनट में कोरोना की जांच रिपोर्ट सामने आ जाती है. टेस्ट रिपोर्ट सामने आने पर ही लोगों को हरियाणा के अंदर एंट्री दी जा रही है. जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई जा रही है, उन्हें बॉर्डर से ही अलर्ट जारी कर दिया जाता है. दोनों राज्यों के मरीजों को नजदीकी स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचाने के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. बिडौली बॉर्डर पर तैनात हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य अफसर ललित कुमार ने बताया कि बॉर्डर पर बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की भी सुविधा है. पॉजिटिव मिलने वाले लोगों को इन एंबुलेंस के जरिए तुरंत अस्पताल तक पहुंचाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.