प्रेम प्रसंग में 10वीं के छात्र की चाकू से गला रेतकर हत्या, दो बाल अपचारी समेत तीन गिरफ्तार - प्रेम प्रसंग में किशोर की हत्या
शामली में प्रेम-प्रसंग को लेकर दसवीं कक्षा के एक छात्र की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने दो बाल अपचारी समेत तीन हत्या अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.
शामली: कांधला थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की देर की देर रात एक किशोर का खून से लथपथ शव पाया गया था. किशोर का धारदार हथियार से गला रेता गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया. पुलिस ने किशोर की पहचान गुरमीत (16) पुत्र ईश्वरदयाल निवासी मखमूलपुर के रूप में की थी.
कांधला थाना क्षेत्र के गांव मखमूलपुर के जंगल में बुधवार की देर रात एक किशोर का खून से लथपथ शव पड़ा मिला था. किशोर की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर शव को जंगल में फेंका गया था. मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना पर एसपी अभिषेक भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे. मृतक की शव की शिनाख्त गुरमीत (16) पुत्र ईश्वरदयाल निवासी मखमूलपुर के रूप में हुई थी. वह 10वीं कक्षा में पढ़ाई करता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
किशोर गुरमीत की हत्या के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि मृतक किशोर गुरमीत 5 बहनों में इकलौता भाई था. उसकी 3 बहनों की शादी हो चुकी है. जबकि दो बहन उसकी अविवाहित है. उसके मां की भी मृत्यु हो चुकी है. गुरमीत को उसकी सारी बहनें काफी दुलार करती थी. उसकी हत्या से पांचों बहनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
शामली एसपी अभिषेक ने बताया कि हत्या की घटना के संबंध में कांधला थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. घटना के शीघ्र खुलासे के लिए पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाया गया था. गुरुवार को पुलिस टीमों ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान सौरभ निवासी गांव मखमूलपुर और 2 बाल अपचारियों को पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से आलाकत्ल चाकू भी बरामद कर लिया.
पुलिस की पूछताछ में आरोपी सौरभ ने बताया कि गुरमीत का प्रेम प्रसंग उसके नाबालिग दोस्त की चचेरी बहन के साथ चल रहा था. इस प्रेम प्रसंग की चर्चा गांव में भी होने लगी थी. इसी को लेकर सौरभ ने अपने दो नाबालिग दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या करने की योजना बनाई. इसके बाद तीनों उसके घर पहुंचे और खेल के बहाने घर से जंगल में ले जाकर चाकू से गला काटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को जंगल में ही फेंक कर फरार हो गए. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है.