ETV Bharat / state

शामली: फंगल इंफेक्शन पर दवाएं बेअसर, तेजी से बढ़ रहा रोग - शामली की खबरें

उत्तर प्रदेश के शामली में फंगल रोग तेजी से फैल रहा है. बता दें कि यह रोग बरसात में होता था लेकिन अब यह सर्द मौसम में भी फैल रहा है. डॉक्टर इसके लिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं.

फंगल इंफेक्शन पर दवाएं बेअसर
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 12:53 PM IST

शामली: जिले में फंगल इंफेक्शन के मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. अस्पतालों में सबसे ज्यादा मरीज फंगल इंफेक्शन के ही पहुंच रहे है. डॉक्टर इस रोग से बचने के लिए साफ-सफाई की विशेष सलाह दे रहे हैं. पहले उमस भरी गर्मी और बरसात में होने वाला फंगल इंफेक्शन अब सर्द मौसम में भी तेजी के साथ फैलता है. जिले में फंगल इंफेक्शन के मरीजों की तादात बढ़ने से डाक्टर भी परेशान हैं.

तेजी से बढ़ रही फंगल मरीजों की संख्या
कैसे फैलता है रोग?
  • यह रोग संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में रहने से ज्यादा फैलता है.
  • संक्रमित व्यक्ति से वायरस, बैक्टीरिया, पैरासाइट और फंगल का संक्रमण होता है.
  • परिवार में किसी एक सदस्य को होने के बाद यह अन्य सदस्यों को भी हो सकता है.
  • यह रोग बच्चों, महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों सभी में देखने को मिल रहा है.

फंगल इंफेक्शन के लक्षण

  • त्वचा पर छोटा दाना निकलना
  • दाने का धीरे-धीरे अन्य हिस्सों में फैलना
  • शरीर में खुजली होना
  • जगह जगह लाल दाने निकलना

कैसे करें बचाव?

  • साफ सफाई पर ध्यान दें.
  • हर दिन नियमित रुप से नहाएं.
  • नहाने के बाद बदन को ढंग से पोंछे.
  • दाद के ऊपर पहनने वाले कपड़े गर्म पानी से धोएं.

सर्दियों में खुजली के मरीजों की संख्या बढ़ जाती है. इस बीमारी में मरीज को कपड़े उबलते पानी में धोने की जरूरत होती है. लोगों को साफ-सफाई का ध्यान रखने की जरूरत है. खुजली की शिकायत होने पर स्टोर से कोई भी दवा खरीदकर लगाने से यह रोग सिर्फ कुछ दिन के लिए ही ठीक हो सकता है. ऐसा करने वाले लोगों पर दवाईयां भी बेअसर होने लगती हैं. प्रभावी उपचार के लिए विशेषज्ञ डाक्टर से उपचार कराने की जरूरत होती है.
- डॉ. अनुपम सक्सेना, वरिष्ठ चिकित्सक, सीएचसी शामली

शामली: जिले में फंगल इंफेक्शन के मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. अस्पतालों में सबसे ज्यादा मरीज फंगल इंफेक्शन के ही पहुंच रहे है. डॉक्टर इस रोग से बचने के लिए साफ-सफाई की विशेष सलाह दे रहे हैं. पहले उमस भरी गर्मी और बरसात में होने वाला फंगल इंफेक्शन अब सर्द मौसम में भी तेजी के साथ फैलता है. जिले में फंगल इंफेक्शन के मरीजों की तादात बढ़ने से डाक्टर भी परेशान हैं.

तेजी से बढ़ रही फंगल मरीजों की संख्या
कैसे फैलता है रोग?
  • यह रोग संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में रहने से ज्यादा फैलता है.
  • संक्रमित व्यक्ति से वायरस, बैक्टीरिया, पैरासाइट और फंगल का संक्रमण होता है.
  • परिवार में किसी एक सदस्य को होने के बाद यह अन्य सदस्यों को भी हो सकता है.
  • यह रोग बच्चों, महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों सभी में देखने को मिल रहा है.

फंगल इंफेक्शन के लक्षण

  • त्वचा पर छोटा दाना निकलना
  • दाने का धीरे-धीरे अन्य हिस्सों में फैलना
  • शरीर में खुजली होना
  • जगह जगह लाल दाने निकलना

कैसे करें बचाव?

  • साफ सफाई पर ध्यान दें.
  • हर दिन नियमित रुप से नहाएं.
  • नहाने के बाद बदन को ढंग से पोंछे.
  • दाद के ऊपर पहनने वाले कपड़े गर्म पानी से धोएं.

सर्दियों में खुजली के मरीजों की संख्या बढ़ जाती है. इस बीमारी में मरीज को कपड़े उबलते पानी में धोने की जरूरत होती है. लोगों को साफ-सफाई का ध्यान रखने की जरूरत है. खुजली की शिकायत होने पर स्टोर से कोई भी दवा खरीदकर लगाने से यह रोग सिर्फ कुछ दिन के लिए ही ठीक हो सकता है. ऐसा करने वाले लोगों पर दवाईयां भी बेअसर होने लगती हैं. प्रभावी उपचार के लिए विशेषज्ञ डाक्टर से उपचार कराने की जरूरत होती है.
- डॉ. अनुपम सक्सेना, वरिष्ठ चिकित्सक, सीएचसी शामली

Intro:Up_sha_01_fungal_infection_vis_upc10116

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में फंगल इंफेक्शन के मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. अस्पतालों में सबसे ज्यादा मरीज फंगल इंफेक्शन के ही पहुंच रहे है. डाक्टर इस रोग से बचने के लिए साफ—सफाई की विशेष सलाह दे रहे हैं. Body:
शामली: पहले उमस भरी गर्मी और बरसात में होने वाला फंगल इंफेक्शन अब सर्द मौसम में भी तेजी के साथ फैलता है. जिले में फंगल इंफेक्शन के मरीजों की तादात बढ़ने से डाक्टर भी परेशान हैं.

कैसे फैलता है रोग?
. यह रोग संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में रहने से ज्यादा फैलता है।

. संक्रमित व्यक्ति से वायरस, बैक्टीरिया, पैरासाइट व फंगल का संक्रमण होता है.

. परिवार में किसी एक सदस्य को होने के बाद यह अन्य सदस्यों को भी हो जाता है.

. कई परिवार तो ऐसे आते है जिनका पूरा परिवार ही फंगल इंफेक्शन से प्रभावित होता है.

. यह रोग बच्चों, महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों सभी में देखने को मिल रहा है.


फंगल इंफेक्शन के लक्षण

. त्वचा पर छोटा दाना निकलना

. दाने का धीरे-धीरे अन्य हिस्सों में फैलना

. शरीर में खुजली लगना

. जगह जगह लाल दाने निकलना

कैसे करें बचाव?
. साफ सफाई पर ध्यान दें

. हर दिन नियमित रुप से नहाएं

. नहाने के बाद बदन को ढंग से पोंछे

. दाद के ऊपर पहनने वाले कपड़े गर्म पानी से धाएंConclusion:
इन्होंने कहा—
सर्दियों में खुजली के मरीजों की संख्या बढ़ जाती है. इस बीमारी में मरीज को कपड़े उबलते पानी में धोने की जरूरत होती है. लोगों को साफ—सफाई का ध्यान रखने की जरूरत है. खुजली की शिकायत होने पर स्टोर से कोई भी दवा खरीदकर लगाने से यह रोग सिर्फ कुछ दिन के लिए ही टीम हो सकता है. ऐसा करने वाले लोगों पर दवाईयां भी बेअसर होने लगती हैं. प्रभावी उपचार के लिए विशेषज्ञ डाक्टर से उपचार कराने की जरूरत होती है.
— डा. अनुपम सक्सेना, वरिष्ठ चिकित्सक, सीएचसी शामली

बाइट: डा. अनुपम सक्सेना, वरिष्ठ चिकित्सक, सीएचसी शामली

नोट: खबर रैप से भेजी गई है।

रिपोर्टर: सचिन शर्मा
7017123406
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.