शामली: जिले में फंगल इंफेक्शन के मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. अस्पतालों में सबसे ज्यादा मरीज फंगल इंफेक्शन के ही पहुंच रहे है. डॉक्टर इस रोग से बचने के लिए साफ-सफाई की विशेष सलाह दे रहे हैं. पहले उमस भरी गर्मी और बरसात में होने वाला फंगल इंफेक्शन अब सर्द मौसम में भी तेजी के साथ फैलता है. जिले में फंगल इंफेक्शन के मरीजों की तादात बढ़ने से डाक्टर भी परेशान हैं.
- यह रोग संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में रहने से ज्यादा फैलता है.
- संक्रमित व्यक्ति से वायरस, बैक्टीरिया, पैरासाइट और फंगल का संक्रमण होता है.
- परिवार में किसी एक सदस्य को होने के बाद यह अन्य सदस्यों को भी हो सकता है.
- यह रोग बच्चों, महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों सभी में देखने को मिल रहा है.
फंगल इंफेक्शन के लक्षण
- त्वचा पर छोटा दाना निकलना
- दाने का धीरे-धीरे अन्य हिस्सों में फैलना
- शरीर में खुजली होना
- जगह जगह लाल दाने निकलना
कैसे करें बचाव?
- साफ सफाई पर ध्यान दें.
- हर दिन नियमित रुप से नहाएं.
- नहाने के बाद बदन को ढंग से पोंछे.
- दाद के ऊपर पहनने वाले कपड़े गर्म पानी से धोएं.
सर्दियों में खुजली के मरीजों की संख्या बढ़ जाती है. इस बीमारी में मरीज को कपड़े उबलते पानी में धोने की जरूरत होती है. लोगों को साफ-सफाई का ध्यान रखने की जरूरत है. खुजली की शिकायत होने पर स्टोर से कोई भी दवा खरीदकर लगाने से यह रोग सिर्फ कुछ दिन के लिए ही ठीक हो सकता है. ऐसा करने वाले लोगों पर दवाईयां भी बेअसर होने लगती हैं. प्रभावी उपचार के लिए विशेषज्ञ डाक्टर से उपचार कराने की जरूरत होती है.
- डॉ. अनुपम सक्सेना, वरिष्ठ चिकित्सक, सीएचसी शामली