शामली: जिले में शनिवार को लोगों की निगाहें उस वक्त आसमान की ओर टिक गईं, जब शिव भक्तों पर अचानक आसमान से फूल बरसने लगे. शामली जिला प्रशासन ने शिवभक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की योजना बनाई थी. इसी योजना के तहत डीएम-एसपी ने हेलीकॉप्टर में सवार होकर कांवड़ियों पर जमकर फूल बरसाए. पुष्प वर्षा का यह नजारा देखकर शिव भक्तों के अलावा सड़क किनारे दुकानों में बैठे लोग भी बाहर निकल आए. हर तरफ हर-हर महादेव का जयघोष आसमान को गुंजायमान करता नजर आया.
शिवशंकर के जयघोष से गूंजा आसमान
- जिला प्रशासन ने शिवभक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की योजना बनाई थी.
- इसी के तहत डीएम-एसपी ने हेलीकॉप्टर में सवार होकर कांवड़ियों पर फूल बरसाए.
- पुष्पवर्षा होती देख लोग हर-हर महादेव के नारे लगाते नजर आए.
- वाहनों से गुजर रहे कांवड़ियों ने वाहन रोककर हेलीकॉप्टर से हो रही पुष्प वर्षा के प्रति आभार व्यक्त किया.
- जिला प्रशासन के इस भव्य स्वागत से कांवड़िए काफी खुश दिखाई दिए.
- कांवड़ियों ने योगी सरकार का भी आभार व्यक्त किया.
- विभिन्न स्थानों पर सीएम योगी के संगठन विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने सड़क किनारे खड़े होकर कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की.
- विभिन्न स्थानों पर तैनात पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी कांवड़ियों को फल वितरित किए.