लखनऊ : यूपी में मौसम पूरी तरह करवट ले चुका है. पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण यह बदलाव आया है. 24 दिसंबर को कई इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई थी. इससे ठंडक में इजाफा हो गया था. वहीं 25 और 26 दिसंबर को सुबह-शाम कोहरा छाया रहा. दिन में आसमान साफ रहा. दिन व रात के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. वहीं अब मौसम विभाग की ओर से आज से 48 घंटे तक 50 से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने, बिजली और ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है. मेरठ, बुलंदशहर, बागपत, बिजनौर, लखनऊ और हापुड़ समेत कई जिलों में सुबह से ही बारिश हो रही है. आगामी दिनों में तापमान में गिरावट आने का अनुमान है. इससे नए साल 2025 की शुरुआत कड़ाके की ठंड के साथ हो सकती है.
मेरठ में दिन निकलते ही शुरू हुई बारिश : मेरठ समेत वेस्ट यूपी के अन्य कई जिलों में दिन निकलते ही तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई. लोग सर्दी से बचाव के लिए जैकेट पहने नजर आए. हापुड़ और बुलंदशहर में भी बारिश हो रही है. बारिश से तापमान में गिरावट आने के साथ ठंडक में भी इजाफा होने का अनुमान है.
इन जिलों में ओले गिरने की संभावना : मौसम विभाग की ओर से आज और कल बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर, बरेली, संभल एवं आसपास इलाकों में ओले गिरने की संभावना है.
इन जिलों में गिरेगी बिजली, बादल भी गरजेंगे : फर्रखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में मौसम विभाग की ओर से बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.
इन शहरों में चलेंगी झोंकेदार हवाएं : फर्रखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में आज और कल 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है.
लखनऊ में आज ऐसा रहेगा मौसम : मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को लखनऊ में सुबह-शाम हल्का कोहरा छाया रहेगा. दिन में बादलों की आवाजाही रहेगी. कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 25 व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
वहीं गुरुवार को राजधानी में सुबह व शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहा. दिन में आसमान साफ रहा. तेज धूप खिली. अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से लगभग 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मुजफ्फरनगर रहा सबसे ज्यादा ठंडा : गुरुवार को उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा जिला रहा. यहां पर न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं सबसे अधिक तापमान बहराइच जिले में 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगामी दिनों में ऐसा रहेगा मौसम : मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से प्रदेश में 27 और 28 दिसंबर को बारिश और ओले गिरने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं के समागम के कारण 27 दिसंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश जबकि 28 दिसंबर को राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी. 29 दिसंबर से मौसम शुष्क हो सकता है. इसके बाद 30 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में फिर से गिरावट आने की संभावना है. फिलहाल अभी प्रदेश में घने कोहरे एवं शीतलहर से राहत की संभावना है.
यह भी पढ़ें : बदलते मौसम में बढ़ा बीमारियों का खतरा, केवल सर्दी-जुकाम ही नहीं और भी प्रोब्लेम्स हैं ठंड में आम