शामली: लुटेरों के साथ पुलिस की शुक्रवार देर रात मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. गैंग का एक अन्य सदस्य फरार बताया जा रहा है. गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाशों में दो सगे भाई बताए जा रहे हैं.
लूट से सनसनी मचाने वाले मुजफ्फरनगर के एक गिरोह के दो बदमाश भाइयों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरोह के एक अन्य सदस्य को भी गिरफ्तार कर लिया है. शातिरों के कब्जे से लूटी गई बाइक और अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं.
एसपी शामली अभिषेक ने बताया कि 22 जुलाई की रात जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र की अगड़ीपुर रजवाहा पर पुलिस पर कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के दौरान मौके से धौलरी मुजफ्फरनगर निवासी जितेंद्र और राजन नाम के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियो से 27 जून को थाना क्षेत्र से लूटी गई एक बाइक और दो अवैध तमंचे भी बरामद किए है.
इसे भी पढ़े-पुलिस मुठभेड़ में 20 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, साथी फरार
गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरोह के एक अन्य सदस्य सेतिया विहार सहानपुर निवासी प्रदीप को भी गिरफ्तार कर लिया. वहीं, गैंग का एक अन्य साथी धौलरी निवासी अंकुश अभी भी फरार चल रहा है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश लूट करने वाले गिरोह के सदस्य हैं. आरोपियों के खिलाफ करीब एक दर्जन मुकदमें दर्ज होने की जानकारी मिली है. जितेंद्र और राजन सगे भाई है. दोनों मुजफ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र के गांव धौलरी के रहने वाले हैं. इसी गांव का ही अंकुश और सहारनपुर निवासी प्रदीप भी गिरोह के सदस्य है. दोनों भाई लूट की वारदातों को अंजाम देते थे जबकि अंकुश प्लानिंग करता था. लूटे गए माल को प्रदीप बेचता था.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत