शामली: जिले के हुरमंजपुर जंगल में बुधवार को एक ई-रिक्शा चालक का शव बरामद किया गया. पूर्व में मृतक के परिजनों ने मृतक की गुमशुदगी का आरोप उसके दोस्त पर लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. बता दें कि आरोपी दोस्त से पूछताछ के जरिये ही शव को बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें- कन्नौज: फांसी पर लटका मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस
जंगल में एक ई-रिक्शा चालक का शव बरामद
- मामला जिले के थाना कांधला क्षेत्र के अंतर्गत गांव हुरमंजपुर का है.
- जहा कांधला के रहने वाले रिजवान ने मेरठ के सरधना क्षेत्र के गांव भमोरी में एक बाग ठेके पर लिया हुआ था.
- बाग में काम के लिए रिजवान सरधना निवासी 45 वर्षीय श्रीपाल को बुला लिया करता था.
- रिजवान और ई-रिक्शा चालक श्रीपाल में अच्छी दोस्ती हो गई थी.
- 23 सितंबर को रिजवान अपने चार-पांच साथियों के साथ श्रीपाल के घर पहुंचा और श्रीपाल को ई-रिक्शा समेत अपने साथ ले आया.
- कांधला पहुंचने पर रिजवान ने साथियों के साथ मिलकर श्रीपाल की हत्या कर दी और ई-रिक्शा को लूट लिया.
- हत्या के बाद रिजवान ने शव को गांव हुरमंजपुर के जंगलों में भेक दिया.
- सरधना पुलिस ने रिजवान को गिरफ्तार करते हुए मृतक के शव को बरामद कर लिया.
गन्ने के खेत में एक डेडबॉडी की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंच डेडबॉडी की शिनाख्त कराई. मृतक की शिनाख्त मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के 40 वर्षीय श्रीपाल के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने सरधना थाने में पूर्व में ही गुमशुदगी दर्ज करा दी थी. संबंधित कार्रवाई सरधना थाना पुलिस द्वारा ही की जा रही है.
-राजेश कुमार श्रीवास्तव, एएसपी