ETV Bharat / state

शामली: लुटेरे ने दोस्त बनकर किया कत्ल, शव को जंगल में फेंका - ई-रिक्शा चालक का शव

उत्तर प्रदेश के शामली के हुरमंजपुर जंगल में एक ई-रिक्शा चालक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ई-रिक्शा चालक का शव बरामद.
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 11:06 PM IST

शामली: जिले के हुरमंजपुर जंगल में बुधवार को एक ई-रिक्शा चालक का शव बरामद किया गया. पूर्व में मृतक के परिजनों ने मृतक की गुमशुदगी का आरोप उसके दोस्त पर लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. बता दें कि आरोपी दोस्त से पूछताछ के जरिये ही शव को बरामद किया गया है.

जंगल में एक ई-रिक्शा चालक का शव बरामद.

इसे भी पढ़ें- कन्नौज: फांसी पर लटका मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

जंगल में एक ई-रिक्शा चालक का शव बरामद

  • मामला जिले के थाना कांधला क्षेत्र के अंतर्गत गांव हुरमंजपुर का है.
  • जहा कांधला के रहने वाले रिजवान ने मेरठ के सरधना क्षेत्र के गांव भमोरी में एक बाग ठेके पर लिया हुआ था.
  • बाग में काम के लिए रिजवान सरधना निवासी 45 वर्षीय श्रीपाल को बुला लिया करता था.
  • रिजवान और ई-रिक्शा चालक श्रीपाल में अच्छी दोस्ती हो गई थी.
  • 23 सितंबर को रिजवान अपने चार-पांच साथियों के साथ श्रीपाल के घर पहुंचा और श्रीपाल को ई-रिक्शा समेत अपने साथ ले आया.
  • कांधला पहुंचने पर रिजवान ने साथियों के साथ मिलकर श्रीपाल की हत्या कर दी और ई-रिक्शा को लूट लिया.
  • हत्या के बाद रिजवान ने शव को गांव हुरमंजपुर के जंगलों में भेक दिया.
  • सरधना पुलिस ने रिजवान को गिरफ्तार करते हुए मृतक के शव को बरामद कर लिया.

गन्ने के खेत में एक डेडबॉडी की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंच डेडबॉडी की शिनाख्त कराई. मृतक की शिनाख्त मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के 40 वर्षीय श्रीपाल के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने सरधना थाने में पूर्व में ही गुमशुदगी दर्ज करा दी थी. संबंधित कार्रवाई सरधना थाना पुलिस द्वारा ही की जा रही है.
-राजेश कुमार श्रीवास्तव, एएसपी

शामली: जिले के हुरमंजपुर जंगल में बुधवार को एक ई-रिक्शा चालक का शव बरामद किया गया. पूर्व में मृतक के परिजनों ने मृतक की गुमशुदगी का आरोप उसके दोस्त पर लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. बता दें कि आरोपी दोस्त से पूछताछ के जरिये ही शव को बरामद किया गया है.

जंगल में एक ई-रिक्शा चालक का शव बरामद.

इसे भी पढ़ें- कन्नौज: फांसी पर लटका मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

जंगल में एक ई-रिक्शा चालक का शव बरामद

  • मामला जिले के थाना कांधला क्षेत्र के अंतर्गत गांव हुरमंजपुर का है.
  • जहा कांधला के रहने वाले रिजवान ने मेरठ के सरधना क्षेत्र के गांव भमोरी में एक बाग ठेके पर लिया हुआ था.
  • बाग में काम के लिए रिजवान सरधना निवासी 45 वर्षीय श्रीपाल को बुला लिया करता था.
  • रिजवान और ई-रिक्शा चालक श्रीपाल में अच्छी दोस्ती हो गई थी.
  • 23 सितंबर को रिजवान अपने चार-पांच साथियों के साथ श्रीपाल के घर पहुंचा और श्रीपाल को ई-रिक्शा समेत अपने साथ ले आया.
  • कांधला पहुंचने पर रिजवान ने साथियों के साथ मिलकर श्रीपाल की हत्या कर दी और ई-रिक्शा को लूट लिया.
  • हत्या के बाद रिजवान ने शव को गांव हुरमंजपुर के जंगलों में भेक दिया.
  • सरधना पुलिस ने रिजवान को गिरफ्तार करते हुए मृतक के शव को बरामद कर लिया.

गन्ने के खेत में एक डेडबॉडी की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंच डेडबॉडी की शिनाख्त कराई. मृतक की शिनाख्त मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के 40 वर्षीय श्रीपाल के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने सरधना थाने में पूर्व में ही गुमशुदगी दर्ज करा दी थी. संबंधित कार्रवाई सरधना थाना पुलिस द्वारा ही की जा रही है.
-राजेश कुमार श्रीवास्तव, एएसपी

Intro:Up_sha_01_friend_murder_vis_upc10119


यूपी के शामली जनपद में दोस्ती को शर्मशार करने वाली वारदात सामने आई है. यहां ई—रिक्शा लूटने के लिए चालक को मेरठ से सरधना से कांधला लाकर उसकी हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे दोस्त शव को जंगल में फेंक गए. सुरागों का पीछा करते हुए सरधना पुलिस के हाथ मुख्य हत्यारोपी की गिरेबां तक पहुंच गए हैं.
Body:
शामली: जिले में ई-रिक्शा चालक की हत्या कर उसका शव हुरमंजपुर के जंगल में फेंक दिया गया. सुरागों का पीछा कर रही पुलिस ने परिजनों के संदेह के आधार पर मृतक के दोस्त को हिरासत में ले लिया. दोस्त से पूछताछ के बाद शव को जंगल से बरामद कर लिया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है.

क्या है पूरा मामला?
. शामली के कांधला के रहने वाले रिजवान ने मेरठ के सरधना क्षेत्र के गांव भमोरी में एक बाग ठेके पर लिया हुआ है.

. बाग में काम के लिए रिजवान सरधना निवासी 45 वर्षीय श्रीपाल को बुला लिया करता था.

. रिजवान और ई-रिक्शा चालक श्रीपाल में अच्छी दोस्ती हो गई थी, लेकिन रिजवान की नजर उसकी ई—रिक्शा पर थी.

. 23 सितंबर को रिजवान अपने चार-पांच साथियों के साथ श्रीपाल के घर पहुंचा और श्रीपाल को ई—रिक्शा समेत अपने साथ ले आया.

. शामली के कांधला पहुंचने पर रिजवान ने साथियों के साथ मिलकर ई—रिक्शा लूटते हुए श्रीपाल की हत्या कर दी.

. हत्या के बाद शव को कांधला थाना क्षेत्र के गांव हुरमंजपुर के जंगलों में डाल दिया गया.

. सरधना पुलिस ने रिजवान को गिरफ्तार करते हुए मृतक की डेडबॉडी बरामद कर ली है. फरार आरोपियों की तलाश जारी है.
Conclusion:
इन्होंने कहा—
थाना कांधला क्षेत्र के अंतर्गत गांव हुरमंजपुर पड़ता है. यहां पर गन्ने के खेत में एक डेडबॉडी की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंच डेडबॉडी की शिनाख्त कराई. मृतक की शिनाख्त मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के सरधना निवासी 40 वर्षीय श्रीपाल के रूप में हुई. मृतक के परिजनों ने सरधना थाने में पूर्व में ही गुमशुदगी दर्ज करा दी थी. संबंधित कार्रवाई सरधना थाना पुलिस द्वारा ही की जा रही है.
— राजेश कुमार श्रीवास्तव, एएसपी, शामली।

बाइट 1: राजेश कुमार श्रीवास्तव, एएसपी, शामली
बाइट 2: साजिद, हत्यारोपी का पड़ोसी

Reporter: sachin sharma
7017123406
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.