ETV Bharat / state

रिंकू हत्याकांडः राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने फूंका केजरीवाल का पुतला

दिल्ली के मंगोलपुरी में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के बाद शामली में राष्ट्रीय हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी की.

shamli
केजरीवाल का फूंका पुतला
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 10:36 PM IST

शामलीः दिल्ली के मंगोलपुरी में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के बाद देशभर में प्रदर्शन हो रहा है. यूपी के शामली में भी राष्ट्रीय हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने हत्यारों को फांसी की सजा और पीड़ित परिवार को एक करोड रूपए का मुआवजा देने की मांग सरकार से की है.

बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या का विरोध

हत्यारों को फांसी सजा की मांग
दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में 25 साल के रिंकू शर्मा की कुछ दिनों पहले चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी. हत्या के बाद परिवार वालों ने आरोप लगाया था कि रिंकू राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा जुटा रहा था. जिसके कारण से उसकी हत्या की गई. हालांकि पुलिस ने ऐसे दावों को खारिज कर दिया था. फिलहाल रिंकू हत्याकांड को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहा है. हिंदूवादी संगठन के लोग सरकार से हत्यारों को फांसी पर चढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

केजरीवाल का फूंका पुतला
शामली में राष्ट्रीय हिंदू सेना के कार्यकर्ता शहर के गांधी चौक पर इकट्ठा हुए. यहां से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पैदल मार्च निकालते हुए शहर के शिव चौक पर पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने शिवचौक पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी की. इस दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल पर दोहरी मानसिकता के तहत राजनीति करने का भी आरोप लगाया गया. कार्यकर्ताओं ने बताया कि जब अखलाख हत्याकांड हुआ था, तो केजरीवाल उनके घर गए थे और सहायता राशि भी प्रदान की थीे. लेकिन उनके द्वारा रिंकू शर्मा के परिवार की कोई मदद नहीं की गई है. मुख्यमंत्री केजरीवाल मृतक के परिजनों को सांत्वना देने के लिए भी नहीं पहुंचे.

'हिंदूओं पर हो रहा अत्याचार'
राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के जिलाध्यक्ष सुरेश बजाज ने बताया कि रिंकू शर्मा की हत्या के बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश फैला हुआ है. उन्होंने कहा कि देश में जहां पर भी गैर बीजेपी सरकार है, वहां पर हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है. उन्होंने दिल्ली सरकार से रिंकू शर्मा के कातिलों को फांसी की सजा दिलाने और पीडित परिवार को एक करोड रूपये का मुआवजा और सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग भी की.

शामलीः दिल्ली के मंगोलपुरी में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के बाद देशभर में प्रदर्शन हो रहा है. यूपी के शामली में भी राष्ट्रीय हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने हत्यारों को फांसी की सजा और पीड़ित परिवार को एक करोड रूपए का मुआवजा देने की मांग सरकार से की है.

बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या का विरोध

हत्यारों को फांसी सजा की मांग
दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में 25 साल के रिंकू शर्मा की कुछ दिनों पहले चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी. हत्या के बाद परिवार वालों ने आरोप लगाया था कि रिंकू राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा जुटा रहा था. जिसके कारण से उसकी हत्या की गई. हालांकि पुलिस ने ऐसे दावों को खारिज कर दिया था. फिलहाल रिंकू हत्याकांड को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहा है. हिंदूवादी संगठन के लोग सरकार से हत्यारों को फांसी पर चढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

केजरीवाल का फूंका पुतला
शामली में राष्ट्रीय हिंदू सेना के कार्यकर्ता शहर के गांधी चौक पर इकट्ठा हुए. यहां से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पैदल मार्च निकालते हुए शहर के शिव चौक पर पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने शिवचौक पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी की. इस दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल पर दोहरी मानसिकता के तहत राजनीति करने का भी आरोप लगाया गया. कार्यकर्ताओं ने बताया कि जब अखलाख हत्याकांड हुआ था, तो केजरीवाल उनके घर गए थे और सहायता राशि भी प्रदान की थीे. लेकिन उनके द्वारा रिंकू शर्मा के परिवार की कोई मदद नहीं की गई है. मुख्यमंत्री केजरीवाल मृतक के परिजनों को सांत्वना देने के लिए भी नहीं पहुंचे.

'हिंदूओं पर हो रहा अत्याचार'
राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के जिलाध्यक्ष सुरेश बजाज ने बताया कि रिंकू शर्मा की हत्या के बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश फैला हुआ है. उन्होंने कहा कि देश में जहां पर भी गैर बीजेपी सरकार है, वहां पर हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है. उन्होंने दिल्ली सरकार से रिंकू शर्मा के कातिलों को फांसी की सजा दिलाने और पीडित परिवार को एक करोड रूपये का मुआवजा और सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग भी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.