शामली: जनपद के जलालाबाद निवासी इफ्तखार हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपी फरार बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक पत्नी ने अवैध संबंधों में बाधक बनने पर पहले भी पति पर जानलेवा हमला कराया था, लेकिन तब वह अपने मंसूबों में कामयाब नही हो पाई थी.
30 दिसंबर को को मिली थी लाश
दरअसल, 30 दिसंबर को थानाभवन क्षेत्र के गांव उमरपुर के पास राजवाहे में एक व्यकित की लाश मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी तो मृतक के शरीर और गले पर चोट के गंभीर निशान भी मिले थे. शव की शिनाख्त जलालाबाद निवासी 38 वर्षीय मोहम्मद इफ्तेखार के रूप में हुई थी. इस मामले में पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज किया था. पुलिस को घटनास्थल से मृतक की बाइक भी मिली थी. इसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी से पूछताछ की थी तो उसने पति के दोपहर के समय घर से जाने की बात बताई थी. लेकिन पोस्टमार्टम हत्या कर शव को फेंक जाने की ओर इशारा कर रही थी.
पूछताछ में खुला पत्नी का षडयंत्र
सोमवार को जनपद पुलिस ने हत्या की वारदात का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी जकिया बेगम और उसके प्रेमी ननौता निवासी मोहम्मद अबरार समेत हत्याकांड में 6 लोगों की गिरफ्तारी की जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में शुरू से ही मृतक की पत्नी संदेह के घेरे में आ गई थी, क्योंकि वह बार-बार अपने बयान पलट रही थी. जकिया से पूछताछ में आखिर हत्या का पूरा षड़यंत्र खुल गया. जकिया ने वारदात में शामिल ननौता निवासी अपने प्रेमी अबरार की जानकारी दी, जिसके बाद वारदात की कड़िया एक-एक कर खुलने लगी.
पति पर पहले भी कराया था जानलेवा हमला
एसपी अभिषेक ने बताया कि मृतक की पत्नी के अबरार नाम के व्यक्ति से अवैध संबंध थे. जिसके उसने पूर्व में भी प्रेमी के साथ मिलकर पति पर जानलेवा हमला कराया था, लेकिन वह बच गया था. इसके बाद पत्नी ने फिर से पति की हत्या की साजिश रची. क्योंकि पति को उसके अवैध संंबंधों की भनक लग गई थी और वह विरोध कर रहा था. पत्नी द्वारा रची गई साजिश में शामिल प्रेमी ने अपने तीन भाइयों शोएब, औवेश व जुनैद को भी वारदात में शामिल किया था. जबकि मृतक की पत्नी ने हत्या के बाद लाश को ठिकाने लगाने वालों को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की थी. जिसके चलते प्रेमी ने सहारनपुर के रहने वाले सुधीर और भूरा नाम के दो अन्य लोगों को भी इसके लिए तैयार कर लिया था.
पत्नी ने चाय में दी थी नशे की गोलियां
एसपी ने बताया कि हत्यारोपी पत्नी 29 दिसंबर को अपने पति को बहला-फुसलाकर पूर्व में हुए जानलेवा हमले का सुराग तलाशने के लिए ननौता में प्रेमी के भाई जुनैद के घर ले गई थी. जहां पर पत्नी ने चाय बनाकर उसमें नशे की गोलियां मिला दी थी. इसके बाद अबरार और उसके भाइयों ने रस्सी से गला घोंटकर इफ्तेखार की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद लाश को भूरा और सुधीर ने स्विफ्ट डिजायर कार में रखकर थानाभवन क्षेत्र के गांव उमरपुर के पास माइनर में फेंक दिया था. पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपियों ने मृतक की बाइक भी मौके पर खड़ा कर दिया था. एसपी ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त रस्सी और कार को भी बरामद कर लिया गया है. जबकि वारदात में फरार चल रहे ननौता निवासी जुनैद की तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-फिल्मी स्टाइल में हत्याः दुकान के बाहर खड़े स्पोर्ट्स कारोबारी पर बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, तमंचा लहराते हुए भागे