ETV Bharat / state

यमुना नदी में मिला सीआरपीएफ जवान का शव, बैग में भरे थे पत्थर, आंध्र प्रदेश में थी तैनाती - शामली न्यूज

शामली में यमुना नदी में सीआरपीएफ जवान का शव (Yamuna river CRPF jawan dead body) मिला. जवान कई दिनों से लापता था. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. परिजनों ने अनहोनी होनी की बात कही है.

पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 21, 2023, 6:40 PM IST

पुलिस मामले की जांच कर रही है.

शामली : जिले के यूपी-हरियाणा बार्डर पर यमुना नदी में सीआरपीएफ जवान का शव मिला. जवान एक महीने की छुट्टी पर घर आया था. वह एक सप्ताह से लापता चल रहा था. परिवार के लोगों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस जवान की तलाश कर रही थी. शव के साथ एक बैग था. उसमें पत्थर भरे हुए थे. आशंका है कि शव को डुबाए रखने के लिए ऐसा किया गया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

युवक ने पुलिस को दी जानकारी : अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि मंगलवार को कैराना कोतवाली क्षेत्र स्थित यमुना ब्रिज के पास युवक ने नदी में शव उतराने की जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक यह क्षेत्र यूपी-हरियाणा बार्डर पर पड़ता है. फौरन गोताखोरों को बुलाकर शव को नदी से बाहर निकाला गया. पुलिस अफसरों के अनुसार मृतक की शिनाख्त उसकी जेब से मिले आईकार्ड से हुई. शव सीआरपीएफ के जवान सिद्धार्थ चौधरी (30) का था. वह कस्बा बनत का रहने वाला था.

एक सप्ताह पहले ही आया था घर : बनत निवासी मृतक के परिजनों ने बताया कि सिद्धार्थ सीआरपीएफ का जवान था. उसकी तैनाती फिलहाल आंध्र प्रदेश में थी. वह एक महीने की छुट्टी पर घर आया था. करीब एक हफ्ता पहले घर से परिजनों को बिना बताए निकल गया था. इसके बाद जवान से संपर्क नहीं होने पर परिजनों ने शामली जिले के थाना आदर्श मंडी पर गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी. अपर पुलिस अधीक्षक ने शव कई दिन पुराना लग रहा है, जिसमें दुर्गंध आ रही थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था. अधिकारियों द्वारा विशेष पैनल के जरिए पोस्टमार्टम कराए जाने और वीडियोग्राफी भी कराने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि मौत का कारण स्पष्ट हो सकें.

यह भी पढ़ें : मां से मिलने गांव आया था बेटा, दोस्त ने कहासुनी में कर दी हत्या

पुलिस मामले की जांच कर रही है.

शामली : जिले के यूपी-हरियाणा बार्डर पर यमुना नदी में सीआरपीएफ जवान का शव मिला. जवान एक महीने की छुट्टी पर घर आया था. वह एक सप्ताह से लापता चल रहा था. परिवार के लोगों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस जवान की तलाश कर रही थी. शव के साथ एक बैग था. उसमें पत्थर भरे हुए थे. आशंका है कि शव को डुबाए रखने के लिए ऐसा किया गया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

युवक ने पुलिस को दी जानकारी : अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि मंगलवार को कैराना कोतवाली क्षेत्र स्थित यमुना ब्रिज के पास युवक ने नदी में शव उतराने की जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक यह क्षेत्र यूपी-हरियाणा बार्डर पर पड़ता है. फौरन गोताखोरों को बुलाकर शव को नदी से बाहर निकाला गया. पुलिस अफसरों के अनुसार मृतक की शिनाख्त उसकी जेब से मिले आईकार्ड से हुई. शव सीआरपीएफ के जवान सिद्धार्थ चौधरी (30) का था. वह कस्बा बनत का रहने वाला था.

एक सप्ताह पहले ही आया था घर : बनत निवासी मृतक के परिजनों ने बताया कि सिद्धार्थ सीआरपीएफ का जवान था. उसकी तैनाती फिलहाल आंध्र प्रदेश में थी. वह एक महीने की छुट्टी पर घर आया था. करीब एक हफ्ता पहले घर से परिजनों को बिना बताए निकल गया था. इसके बाद जवान से संपर्क नहीं होने पर परिजनों ने शामली जिले के थाना आदर्श मंडी पर गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी. अपर पुलिस अधीक्षक ने शव कई दिन पुराना लग रहा है, जिसमें दुर्गंध आ रही थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था. अधिकारियों द्वारा विशेष पैनल के जरिए पोस्टमार्टम कराए जाने और वीडियोग्राफी भी कराने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि मौत का कारण स्पष्ट हो सकें.

यह भी पढ़ें : मां से मिलने गांव आया था बेटा, दोस्त ने कहासुनी में कर दी हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.