ETV Bharat / state

Shamli में बेकाबू कार ने दो वर्षीय बच्चे को रौंदा, मौत - शामली की न्यूज हिंदी में

शामली में सड़क हादसे में दो साल के बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 9:33 PM IST

शामलीः यूपी के शामली में अनियंत्रित कार ने दो वर्षीय मासूम बालक को रौंद दिया. सड़क हादसे में बालक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे से गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस ने परिजनों को शांत कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

दरअसल, मामला जिले के कांधला थाना क्षेत्र की जन्नत कॉलोनी का है, जहां शुक्रवार को कासिम का दो वर्षीय बेटा घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बालक को बुरी तरह से कुचल दिया. इस हादसे में बालक की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे के बाद आरोपी चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. वहीं, मौके पर परिजनों के साथ लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद बालक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हादसे से आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया. परिजनों ने आरोपी चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया. हादसे से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. उधर, कांधला थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह का कहना है कि मृतक बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. परिजनों की तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Ateek Ahmed के वफादार कुत्ते ने भूख-प्यास से ताेड़ा दम, मुलायम सिंह यादव ने मिलाया था हाथ

शामलीः यूपी के शामली में अनियंत्रित कार ने दो वर्षीय मासूम बालक को रौंद दिया. सड़क हादसे में बालक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे से गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस ने परिजनों को शांत कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

दरअसल, मामला जिले के कांधला थाना क्षेत्र की जन्नत कॉलोनी का है, जहां शुक्रवार को कासिम का दो वर्षीय बेटा घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बालक को बुरी तरह से कुचल दिया. इस हादसे में बालक की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे के बाद आरोपी चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. वहीं, मौके पर परिजनों के साथ लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद बालक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हादसे से आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया. परिजनों ने आरोपी चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया. हादसे से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. उधर, कांधला थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह का कहना है कि मृतक बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. परिजनों की तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Ateek Ahmed के वफादार कुत्ते ने भूख-प्यास से ताेड़ा दम, मुलायम सिंह यादव ने मिलाया था हाथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.