ETV Bharat / state

शामली: निर्माणाधीन मकान में बन रहे टॉयलेट टैंक से मिला बच्चे का शव

गंगेरू गांव में हो रहे निर्माणाधीन मकान के टॉयलेट टैंक से एक बच्चे का शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया. हैरत की बात यह है कि बच्चे के साथ इतना बड़ा हादसा हो गया और परिवार के लोगों को इसकी कोई जानकारी नहीं रही.

author img

By

Published : Jul 10, 2019, 11:55 PM IST

टायलेट टैंक में मृत पाया गया मासूम.

शामलीः कांधला क्षेत्र के गंगेरू गांव में निर्माणाधीन मकान के टायलेट टैंक से पांच वर्षीय बच्चे की लाश मिली. चिनाई का काम करने के लिए जब मजदूर टॉयलेट टैंक से पानी ले रहा था तब उसने अंदर बच्चे की लाश पड़ी हुई देखी. हैरत की बात है कि बच्चे के साथ इतना बड़ा हादसा हो गया और परिवार के लोगों को कोई जानकारी नहीं थी. घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल है.

टायलेट टैंक से मिला बच्चे का शव.

बगैर कानूनी कार्रवाई के दफनायाः

  • गंगेरू गांव में हो रहे निर्माणाधीन मकान के टॉयलेट टैंक से एक बच्चे का शव मिला.
  • बच्चे के टैंक में गिरने की जानकारी परिवार को नहीं थी.
  • सुबह काम करने आये मजदूर ने टैंक में शव को देखा.
  • परिजन बच्चे को टैंक से निकालकर डॉक्टर के पास ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
  • सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से मना कर दिया.

शामलीः कांधला क्षेत्र के गंगेरू गांव में निर्माणाधीन मकान के टायलेट टैंक से पांच वर्षीय बच्चे की लाश मिली. चिनाई का काम करने के लिए जब मजदूर टॉयलेट टैंक से पानी ले रहा था तब उसने अंदर बच्चे की लाश पड़ी हुई देखी. हैरत की बात है कि बच्चे के साथ इतना बड़ा हादसा हो गया और परिवार के लोगों को कोई जानकारी नहीं थी. घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल है.

टायलेट टैंक से मिला बच्चे का शव.

बगैर कानूनी कार्रवाई के दफनायाः

  • गंगेरू गांव में हो रहे निर्माणाधीन मकान के टॉयलेट टैंक से एक बच्चे का शव मिला.
  • बच्चे के टैंक में गिरने की जानकारी परिवार को नहीं थी.
  • सुबह काम करने आये मजदूर ने टैंक में शव को देखा.
  • परिजन बच्चे को टैंक से निकालकर डॉक्टर के पास ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
  • सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से मना कर दिया.
Intro:Up_sha_03_death_vis_upc10116


शामली में एक निर्माणाधीन मकान में बन रहे टायलेट टैंक से पांच वर्षीय बच्चे की लाश बरामद होने पर परिजनों में कोहराम मच गया. परिवार के लोगों ने बगैर कानूनी कार्रवाई के शव को दफना दिया है. हैरत की बात यह रही कि बच्चे के साथ इतना बड़ा हादसा हो गया और परिवार के लोगों को इसकी भनक तक नही लगी.Body:
शामली: पांच वर्षीय बच्चे की मौत की यह वारदात जनपद के कांधला क्षेत्र के गांव गंगेरू की है. यहां पर रिजवान के मकान का निर्माण कार्य चल रहा है. इसी दौरान रिजवान का पांच साल का बेटा अयान मकान में बने टायलेट टैंक में जा गिरा. हैरत की बात यह रही कि किसी भी घर वाले को इसकी भनक तक नही लगी. चिनाई कार्य के लिए जब मजदूर टायलेट टैंक से पानी ले रहा था, तब उसने उसके अंदर बच्चे की तलाश पड़ी हुई देखी. घटना के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया.

बगैर कानूनी कार्रवाई के दफनाया
. परिजन बच्चे को टैंक से निकालकर डाक्टर के यहां ले गए, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी.

. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी, लेकिन परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से इंकार कर दिया.

. बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने शव को कब्रिस्तान में दफना दिया. हादसे के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ है। Conclusion:
इनका कहना—
हम नया मकान बना रहे हैं, उसमें शौचालय का गड्ढ़ा बनाया गया था, जिसमें खेलते—खेलते बच्चा गिर गया होगा. मजदूर ने टैंक से पानी निकाला, तब उसने इसकी जानकारी दी. बच्चे की मौत हो गई थी, जिसे डाक्टर के पास ले गए, लेकिन डाक्टर ने जवाब दे दिया. बच्चे की उम्र पांच—छह साल थी.
— रिजवान बच्चे का पिता

बाइट: रिजवान, बच्चे का पिता

Reporter: sachin sharma
7017123406
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.