शामली: जिले के कांधला रेलवे स्टेशन के निकट एक अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला की पहचान मिटाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया गया था. मृतका की शिनाख्त मुजफ्फरनगर के परासौली गांव निवासी 65 वर्षीय महिला के रूप में हुई है.
क्या है पूरा मामला
बुधवार को कांधला कस्बे के रेलवे स्टेशन के नजदीक कुछ लोगों ने एक वृद्ध महिला का शव पड़ा देखा. मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर सर्किल सीओ जितेंद्र कुमार और कांधला थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने छानबीन शुरू करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. बाद में मृतक महिला की शिनाख्त मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के गांव परासौली के रूप में हुई. पुलिस के अनुसार शव की पहचान मिटाने के लिए उसे जलाने की कोशिश की गई थी.
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि रेलवे स्टेशन के ट्रैक के पास एक महिला की डेडबॉडी पड़ी हुई है. सूचना पर पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे. मामले की जांच पड़ताल शुरू की गई. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि मृतका की पहचान छिपाने के लिए शव को जलाने का भी प्रयास किया गया है. पुलिस आवश्यक वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है.