ETV Bharat / state

शामली में मिली वृद्ध महिला की अधजली लाश

author img

By

Published : Oct 1, 2020, 7:48 AM IST

यूपी के शामली में एक वृद्ध महिला की अधजली लाश मिली है. मृतका मुजफ्फरनगर के परासौली गांव की रहने वाली है. पुलिस के अनुसार, शव की पहचान मिटाने के लिए उसे जलाने की कोशिश की गई थी.

etv bharat
लाश.

शामली: जिले के कांधला रेलवे स्टेशन के निकट एक अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला की पहचान मिटाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया गया था. मृतका की शिनाख्त मुजफ्फरनगर के परासौली गांव निवासी 65 वर्षीय महिला के रूप में हुई है.

क्या है पूरा मामला
बुधवार को कांधला कस्बे के रेलवे स्टेशन के नजदीक कुछ लोगों ने एक वृद्ध महिला का शव पड़ा देखा. मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर सर्किल सीओ जितेंद्र कुमार और कांधला थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने छानबीन शुरू करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. बाद में मृतक महिला की शिनाख्त मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के गांव परासौली के रूप में हुई. पुलिस के अनुसार शव की पहचान मिटाने के लिए उसे जलाने की कोशिश की गई थी.

महिला की अधजली लाश मिलने से मचा हड़कंप.
झगड़े के बाद घर से निकली थी महिलाकांधला थाने पहुंचकर मृतका की शिनाख्त करने वाले परिजनों ने बताया कि 29 सितंबर की दोपहर महिला की अपनी पुत्रवधू से कहासुनी हुई थी. इसके बाद वह कांधला क्षेत्र के गांव किवाना में अपने मायके जाने के लिए घर से निकली थी. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी महिला की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस विसरा रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होने का दावा कर रही है.

एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि रेलवे स्टेशन के ट्रैक के पास एक महिला की डेडबॉडी पड़ी हुई है. सूचना पर पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे. मामले की जांच पड़ताल शुरू की गई. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि मृतका की पहचान छिपाने के लिए शव को जलाने का भी प्रयास किया गया है. पुलिस आवश्यक वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है.

शामली: जिले के कांधला रेलवे स्टेशन के निकट एक अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला की पहचान मिटाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया गया था. मृतका की शिनाख्त मुजफ्फरनगर के परासौली गांव निवासी 65 वर्षीय महिला के रूप में हुई है.

क्या है पूरा मामला
बुधवार को कांधला कस्बे के रेलवे स्टेशन के नजदीक कुछ लोगों ने एक वृद्ध महिला का शव पड़ा देखा. मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर सर्किल सीओ जितेंद्र कुमार और कांधला थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने छानबीन शुरू करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. बाद में मृतक महिला की शिनाख्त मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के गांव परासौली के रूप में हुई. पुलिस के अनुसार शव की पहचान मिटाने के लिए उसे जलाने की कोशिश की गई थी.

महिला की अधजली लाश मिलने से मचा हड़कंप.
झगड़े के बाद घर से निकली थी महिलाकांधला थाने पहुंचकर मृतका की शिनाख्त करने वाले परिजनों ने बताया कि 29 सितंबर की दोपहर महिला की अपनी पुत्रवधू से कहासुनी हुई थी. इसके बाद वह कांधला क्षेत्र के गांव किवाना में अपने मायके जाने के लिए घर से निकली थी. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी महिला की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस विसरा रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होने का दावा कर रही है.

एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि रेलवे स्टेशन के ट्रैक के पास एक महिला की डेडबॉडी पड़ी हुई है. सूचना पर पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे. मामले की जांच पड़ताल शुरू की गई. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि मृतका की पहचान छिपाने के लिए शव को जलाने का भी प्रयास किया गया है. पुलिस आवश्यक वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.