ETV Bharat / state

अवैध फैक्ट्री से मिले बारूद की जांच करने पहुंचा बम निरोधक दस्ता - एएसपी शामली ओपी सिंह

शामली में अवैध पटाखा फैक्ट्री से बरामद हुए बारूद की जांच करने के लिए गुरुवार को बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. पुलिस ने मामले में दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

Etv Bharat
शामली में अवैध पटाखा फैक्ट्री
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 10:26 PM IST

शामलीः जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने अवैध पटाखा फैक्ट्री पर छापेमारी कर पटाखे व भारी मात्रा में बारूद बरामद किया था. बारूद की जांच के लिए सहारनपुर से बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. जांच के बाद पटाखे और विस्फोटक सामग्री को नष्ट करा दिया है. पुलिस ने मामले में दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

जानकारी के अनुसार, शामली के कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव बधुपुरा-गाजीपुर के जंगल में हाल ही में पुलिस ने अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री संचालन की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की थी. मौके से पटाखे बनाने में प्रयुक्त होने वाली एक कुंतल विस्फोटक सामग्री, पांच हजार से आधिक फूलझड़ी पटाखे व अन्य पटाखे बरामद किए थे जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए थे.

ये फैक्ट्री लाइसेंसधारक की मृत्यु के उपरांत अवैध रूप से चलाई जा रही थी. पुलिस ने मौके से बरामद तमाम पटाखे और सामग्री को अपने कब्जे में लेते हुए सील लगा दी थी. इसके बाद सहारनपुर से बम निरोधक दस्ते की टीम को कैराना कोतवाली में बुलाया गया. जहां टीम ने विस्फोटक सामग्री की जांच की. जांच के उपरांत तमाम पटाखों और विस्फोटक सामग्री को यमुना खादर क्षेत्र में ले जाकर नष्ट करा दिया गया.

एएसपी शामली ओपी सिंह ने बताया कि अवैध फैक्ट्री से बरामद पटाखे और विस्फोटक सामग्री को नष्ट करा दिया गया है. इस मामले में महबूब व उसके भाई रियासत निवासीगण गांव बधुपुरा-गाजीपुर कैराना के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कैराना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है.

ये भी पढ़ेंः यूपी में इलेक्ट्रिक व्हीकल होंगे सस्ते, योगी कैबिनेट में मिली मंजूरी

शामलीः जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने अवैध पटाखा फैक्ट्री पर छापेमारी कर पटाखे व भारी मात्रा में बारूद बरामद किया था. बारूद की जांच के लिए सहारनपुर से बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. जांच के बाद पटाखे और विस्फोटक सामग्री को नष्ट करा दिया है. पुलिस ने मामले में दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

जानकारी के अनुसार, शामली के कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव बधुपुरा-गाजीपुर के जंगल में हाल ही में पुलिस ने अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री संचालन की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की थी. मौके से पटाखे बनाने में प्रयुक्त होने वाली एक कुंतल विस्फोटक सामग्री, पांच हजार से आधिक फूलझड़ी पटाखे व अन्य पटाखे बरामद किए थे जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए थे.

ये फैक्ट्री लाइसेंसधारक की मृत्यु के उपरांत अवैध रूप से चलाई जा रही थी. पुलिस ने मौके से बरामद तमाम पटाखे और सामग्री को अपने कब्जे में लेते हुए सील लगा दी थी. इसके बाद सहारनपुर से बम निरोधक दस्ते की टीम को कैराना कोतवाली में बुलाया गया. जहां टीम ने विस्फोटक सामग्री की जांच की. जांच के उपरांत तमाम पटाखों और विस्फोटक सामग्री को यमुना खादर क्षेत्र में ले जाकर नष्ट करा दिया गया.

एएसपी शामली ओपी सिंह ने बताया कि अवैध फैक्ट्री से बरामद पटाखे और विस्फोटक सामग्री को नष्ट करा दिया गया है. इस मामले में महबूब व उसके भाई रियासत निवासीगण गांव बधुपुरा-गाजीपुर कैराना के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कैराना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है.

ये भी पढ़ेंः यूपी में इलेक्ट्रिक व्हीकल होंगे सस्ते, योगी कैबिनेट में मिली मंजूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.