ETV Bharat / state

कैराना के हाथों में महानायकों का 'हेयर स्टाइल', ये सुपरस्टार्स करा चुके हैं हेयर कटिंग

author img

By

Published : Dec 8, 2019, 7:00 PM IST

यूपी के कैराना का हकीम परिवार वर्षों से सेलेब्रिटी के बीच अपनी खास पहचान बनाए हुए है. महानायक अमिताभ बच्चन हों या फिर क्रिकेट की दुनिया के कोई सेलेब्रिटी, इनके दिलकश अंदाज में कैराना के हाथों का हुनर कहीं न कहीं छिपा हुआ होता है.

etv bharat
देखिए स्पेशल रिपोर्ट.

शामली: जिले के कैराना से बॉलीवुड का नंबर-1 हेयर ड्रेयर परिवार ताल्लुक रखता है. कैराना के हाथों का हुनर वर्षों से बॉलीवुड के महानायकों की हेयर स्टाइल बदलने का काम कर रहा है. देश-विदेश में प्रसिद्धि पाने वाले मुंबई के मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम का गहरा नाता यूपी के कैराना से है.

यूपी के कैराना का हकीम परिवार वर्षों से सेलेब्रिटी के बीच अपनी खास पहचान बनाए हुए है.
पिता भी थे बड़े हेयर ड्रेसर
  • आलिम हकीम के पिता अब्दुल हकीम कैरानवी का भी कनेक्शन बॉलीवुड से रहा है.
  • अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार, सुनील दत्त, विनोद खन्ना जैसे सुपरस्टार का हेयर स्टाइल कैराना निवासी अब्दुल हकीम बनाते थे.
  • सन 1977 में अभिषेक बच्चन के मुंडन के लिए अमिताभ बच्चन ने कैरानवी को ही अपने घर बुलाया था.
  • अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर कैरानवी की फोटोज़ भी पोस्ट की है.

इसे भी पढ़ें:- शामली: दस दिसंबर को दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन करेंगे भट्ठा मालिक

तीन पीढ़ियों से कर रहे यहीं काम

  • आलिम के परिवार का हेयर स्टाइल संवारने का पुश्तैनी काम है.
  • आलिम के दादा अब्दुल करीम खान आजादी से पहले पेशावर में काम किया करते थे.
  • सन 1947 में आलिम हकीम का परिवार शामली जिले के कैराना मोहल्ला शेखबद्धा में आकर रहने लगा.
  • 1947 के बाद अब्दुल करीम खान की पीढ़ियों ने हेयर कटिंग की परंपरा को आगे बढ़ाया.

इसे भी पढ़ें:- शामली: जिसे कब्र में किया था दफन, वो 30 साल बाद लौटा घर

ऐसे छुई बुलंदियां
आलिम के चाचा शमीम अहमद बताते हैं कि हिंदुस्तान-पाकिस्तान के विभाजन के बाद उनका परिवार भारत आ गया था. बड़े भाई सलीम ने मुंबई ताजमहल होटल में नौकरी की. दूसरे भाई अब्दुल हकीम ने जंजीर फिल्म में अमिताभ बच्चन के बॉबी कट के साथ हेयर स्टाइल बनाया. अब्दुल हकीम का निधन हार्ट अटैक से 1984 में हो गया. इसके बाद से उनके बेटे आलिम अब फिल्मी सितारों की हेयर स्टाइल तैयार करते हैं.

इसे भी पढ़ें:- दो बच्चों से अधिक पैदा करने वाले को माना जाएगा देशद्रोही: चौधरी सतबीर सिंह

कैराना में आज भी है मकान
आलिम वर्तमान में मुंबई में ही रहते हैं, लेकिन आज भी उनका घर कैराना में है. समय के अभाव के चलते आलिम का कम ही घर आना होता है. आलिम क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और एमएस धोनी भी आलिम से हेयर कटिंग कराते हैं.

कैराना में चाचा चलाते हैं सैलून
शमीम अहमद कैराना के शामली बस स्टैंड वाली मस्जिद के निकट हेयर सैलून चलाते हैं, जबकि परिवार से जुड़े अन्य सदस्य भी कांधला तिराहा पर हेयर सैलून की दुकान चलाते हैं. कैराना में इनके पास भी हेयर कटिंग कराने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.

इसे भी पढ़ें:- शामली: तीन तलाक पीड़िताओं के जख्मों पर मरहम, मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ

शामली: जिले के कैराना से बॉलीवुड का नंबर-1 हेयर ड्रेयर परिवार ताल्लुक रखता है. कैराना के हाथों का हुनर वर्षों से बॉलीवुड के महानायकों की हेयर स्टाइल बदलने का काम कर रहा है. देश-विदेश में प्रसिद्धि पाने वाले मुंबई के मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम का गहरा नाता यूपी के कैराना से है.

यूपी के कैराना का हकीम परिवार वर्षों से सेलेब्रिटी के बीच अपनी खास पहचान बनाए हुए है.
पिता भी थे बड़े हेयर ड्रेसर
  • आलिम हकीम के पिता अब्दुल हकीम कैरानवी का भी कनेक्शन बॉलीवुड से रहा है.
  • अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार, सुनील दत्त, विनोद खन्ना जैसे सुपरस्टार का हेयर स्टाइल कैराना निवासी अब्दुल हकीम बनाते थे.
  • सन 1977 में अभिषेक बच्चन के मुंडन के लिए अमिताभ बच्चन ने कैरानवी को ही अपने घर बुलाया था.
  • अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर कैरानवी की फोटोज़ भी पोस्ट की है.

इसे भी पढ़ें:- शामली: दस दिसंबर को दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन करेंगे भट्ठा मालिक

तीन पीढ़ियों से कर रहे यहीं काम

  • आलिम के परिवार का हेयर स्टाइल संवारने का पुश्तैनी काम है.
  • आलिम के दादा अब्दुल करीम खान आजादी से पहले पेशावर में काम किया करते थे.
  • सन 1947 में आलिम हकीम का परिवार शामली जिले के कैराना मोहल्ला शेखबद्धा में आकर रहने लगा.
  • 1947 के बाद अब्दुल करीम खान की पीढ़ियों ने हेयर कटिंग की परंपरा को आगे बढ़ाया.

इसे भी पढ़ें:- शामली: जिसे कब्र में किया था दफन, वो 30 साल बाद लौटा घर

ऐसे छुई बुलंदियां
आलिम के चाचा शमीम अहमद बताते हैं कि हिंदुस्तान-पाकिस्तान के विभाजन के बाद उनका परिवार भारत आ गया था. बड़े भाई सलीम ने मुंबई ताजमहल होटल में नौकरी की. दूसरे भाई अब्दुल हकीम ने जंजीर फिल्म में अमिताभ बच्चन के बॉबी कट के साथ हेयर स्टाइल बनाया. अब्दुल हकीम का निधन हार्ट अटैक से 1984 में हो गया. इसके बाद से उनके बेटे आलिम अब फिल्मी सितारों की हेयर स्टाइल तैयार करते हैं.

इसे भी पढ़ें:- दो बच्चों से अधिक पैदा करने वाले को माना जाएगा देशद्रोही: चौधरी सतबीर सिंह

कैराना में आज भी है मकान
आलिम वर्तमान में मुंबई में ही रहते हैं, लेकिन आज भी उनका घर कैराना में है. समय के अभाव के चलते आलिम का कम ही घर आना होता है. आलिम क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और एमएस धोनी भी आलिम से हेयर कटिंग कराते हैं.

कैराना में चाचा चलाते हैं सैलून
शमीम अहमद कैराना के शामली बस स्टैंड वाली मस्जिद के निकट हेयर सैलून चलाते हैं, जबकि परिवार से जुड़े अन्य सदस्य भी कांधला तिराहा पर हेयर सैलून की दुकान चलाते हैं. कैराना में इनके पास भी हेयर कटिंग कराने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.

इसे भी पढ़ें:- शामली: तीन तलाक पीड़िताओं के जख्मों पर मरहम, मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ

Intro:Up_sha_02_hair_style_vis_upc10116

यूपी के कैराना का हकीम परिवार वर्षों से सेलेब्रिटी के बीच अपनी खास पहचान बनाए हुए हैं. महानायक अमिताभ बच्चन हो या फिर क्रिकेट की दुनिया की कोई सेलेब्रिटी. इनके दिलकश अंदाज में कैराना के हाथों का हुनर छिपा हुआ होता है.
Body:शामली: कभी हिंदुओं के पलायन का केंद्र बने कैराना बॉलीवुड का नंबर 1 हेयर ड्रेयर परिवार ताल्लुक रखता है. कैराना के हाथों का हुनर वर्षों से बॉलीवुड के महानायकों की स्टाइल बदलने का काम कर रहा है. हम बात कर रहे हैं, मुंबई के हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम की. देश विदेश में प्रसिद्धि पाने वाले आलिम का गहरा नाता यूपी के कैराना से हैं.

पिता भी थे बड़े हेयर ड्रेसर
. आलिम हकीम के पिता अब्दुल हकीम कैरानवी का भी कनेक्शन बॉलीवुड से रहा है.

. कैरानवी अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार, सुनील दत्त, विनोद खनना जैसे सुपरस्टार का हेयर स्टाइल बनाते थे.

. 1977 में बेटे अभिषेक के मुंडन के लिए अमिताभ ने कैरानवी को ही अपने घर बुलाया था.

. अमिताभ ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर कैरानवी की फोटोज पेस्ट की हैं.

तीन पीढ़ियों से यहींं काम
. आलिम के परिवार का हेयर स्टाइल संवारने का पुश्तैनी काम हैं.

. दादा हकीम अब्दुल करीम खां पेशावर में काम किया करते थे.

. 1947 में परिवार कैराना के मोहल्ला शेखबद्धा में आकर रहने लगा.

ऐसे छुई बुलंदियां
आलिम के चाचा शमीम अहमद बताते हैं हिंदुस्तान—पाकिस्तान के विभाजन के बाद उनका परिवार भारत आ गया था. बड़े भाई सलीम ने मुंबई ताजमहल होटल में नौकरी की. दूसरे भाई अब्दुल हकीम से अमिताभ बच्चन की मुलाकात हुई. इसके बाद रेशम, शेरा में 1969 में अब्दुल हकीम ने सुनील दत्त का हेयर स्टाइल बनाया. जंजीर फिल्म में अमिताभ बच्चन के बॉबी कट के साथ हेयर स्टाइल बनाया. अब्दुल हकीम के तीन लड़के आलिम, तहजीब व ताबीर है. अब्दुल हकीम कैराना का मद्रास में मर्द पिक्चर में हेयर स्टाइलिस्ट बनाने गए थे, तो हार्टअटैक से 1984 में निधन हो गया था. इसके बाद से उनके बेटे आलिम अब फिल्मी सितारों को हेयर स्टाइल तैयार करते हैं.Conclusion:कैराना में आज भी मकान
आलिम वर्तमान में मुंबई में ही रहते हैं. उनके चाचा शमीम अहमद बताते हैं कि आलिम कभी-कभार कैराना में भी अपने घर आते हैं. यहां आज भी उनका घर है. समय के अभाव के चलते कम ही आना होता है. आलिम क्रिकेट खिलाडियों के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और एमएस धोनी भी आलिम से हेयर कटिंग कराते हैं.


कैराना में चाचा चला रहे दुकान
बॉलीवुड सितारों का हेयर स्टाइलिस्ट तैयार करने वाले आलिम के चाचा शमीम अहमद कैराना में ही मोहल्ला शेखबद्धा में रहते हैं. शमीम अहमद कैराना के शामली बस स्टैंड वाली मस्जिद के निकट हेयर सैलून चलाते हैं, जबकि परिवार से जुड़े अन्य सदस्य भी कांधला तिराहा पर हेयर सैलून की दुकान करते हैं. कैराना में इनके पास भी हेयर कटिंग कराने के लिए लोग दूर—दूर से आते हैं.


बाइट: शमीम अहमद, आलिम के चाचा

नोट: खबर रैप से भेजी गई है..

रिपोर्टर: सचिन शर्मा
7017123406
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.