शामलीः जनपद के प्राचीन जैन मंदिर से 150 साल पुरानी अष्टधातु की बनी दो विलक्षण मूर्तियां चोरी हो गई. चोरी की सूचना पर जैन समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया. सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने वारदात की गहनता से जांच पड़ताल की. वहीं, चोरी की सूचना पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा भी मौके पर पहुंचे.
अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह (ASP OP Singh) ने बताया कि वारदात के खुलासे के लिए टीमों को लगाया गया है. शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसी मामले में गढ़ीपुख्ता थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मंदिर अध्यक्ष की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. चोरी की वारदात के संबंध में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
गढ़ीपुख्ता थाना (Garipukhta Police Station) क्षेत्र के गांव भैंसवाल में प्राचीन श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर है. इस मंदिर में करीब पांच प्राचीन मूर्तियां विराजमान थी. जिनमें से 3 मूर्तियां पत्थर की और 2 मूर्तियां अष्टधातु की थी. ये मूर्तियां 150 साल पुरानी बताई जा रही हैं. मंदिर से 150 साल पुरानी अष्टधातु की बनी दोनों विलक्षण मूर्तियां चोरी हो गई. उधर, चोरी की वारदात के बाद जैन समाज के लोगों में आकोश फैल गया. जनपद और आस-पास के क्षेत्रों से जैन समाज के लोग भी मौके पर पहुंचे.
मंदिर के अध्यक्ष राजीव जैन ने बताया कि बताया कि शनिवार की सुबह पुजारी मुरैना मध्यप्रदेश निवासी मनोज जैन जब पूजा अर्चना के लिए मंदिर में पहुंचे. इस दौरान उन्हें मुख्य मंदिर की खिड़की टूटी हुई दिखाई दी. जबकि मंदिर के बाहर का मुख्य गेट ठीक था. उन्होंने बताया कि बदमाश छत के रास्ते मंदिर में घुसे थे. जिन्होंने मंदिर के अंदर से करीब 150 साल पुरानी अष्टधातु की भगवान वाशू पूज्य और भगवान महावीर की दोनों मूर्तियां चोरी कर ली.मामले की जानकारी पर पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने भी मंदिर पहुंचकर लोगों से जानकारी ली.
यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने 5G को बताया नए भारत की शक्ति, वाराणसी में भी शुभारंभ