ETV Bharat / state

शामली: सीएम की जनसभा के लिए पुलिस ऑफिस के पास बनाया जा रहा हेलीपैड - preparations started for tour

उत्तर प्रदेश के शामली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर पुलिस ऑफिस के पास हेलीपैड बनाया जा रहा है. मौके पर ही भव्य पण्डाल बनाने का काम शुरू हो गया है. सीएम योगी जिले में 270 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के लिए शामली आ रहे हैं.

etv bharat
पुलिस ऑफिस के पास बनाया जा रहा हैलीपैड.
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 10:50 AM IST

शामली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक मार्च को प्रस्तावित शामली कार्यक्रम की तैयारियों में पूरा पुलिस और प्रशासनिक अमला जुट गया है. पुलिस लाइन में एसपी कार्यालय के सामने हेलीपेड का निर्माण शुरू कर दिया गया है, हालांकि अभी तक मुख्यमंत्री का मिनट दर मिनट अधिकृत कार्यक्रम नहीं आया है.

पुलिस ऑफिस के पास बनाया जा रहा हैलीपैड.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा
  • एक मार्च को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शामली दौरा तय हुआ है.
  • सीएम योगी यहां 270 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
  • जिला अस्पताल, बर्न यूनिट के लोकार्पण समेत पुलिस लाइन का शिलान्यास भी इस दौरे में शामिल है.
  • अधिकारियों द्वारा सीएम के दौरे के मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई है.
  • पुलिस ऑफिस के पास हेलीपैड और पण्डाल के निर्माण का कार्य भी शुरू हो गया है.
  • जेसीबी मशीनों और कर्मचारियों को साथ लेकर पण्डाल स्थल की भी सफाई की जा रही है.

    पीएसी कैंप के शिलान्यास में लगी अड़चन
    सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के दौरान कैराना-कांधला के बीच पीएसी कैंप का शिलान्यास भी प्रस्तावित है, लेकिन अभी तक जमीन के बैनामे की प्रक्रिया पूरी नहीं होने के चलते इसमें अड़चन पैदा होती नजर आ रही है. हालांकि अधिकारी इसे गंभीरता से लेते हुए बैनामें कराने की प्रक्रिया में जुट गए है. गौरतलब है कि पलायन का मुद्दा गहराने के बाद कैराना में पीएसी कैंप की स्थापना की मांग उठी थी, जिसे बाद में सीएम योगी द्वारा मंजूरी दी गई थी.

    इसे भी पढे़ं-शामली: सड़क हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत, परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर लगाया जाम

    पंडाल में पांच हजार लोगों की होगी व्यवस्था
    पुलिस ऑफिस के पास बनाए जा रहे हेलीपैड के नजदीक ही सीएम की जनसभा का कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसके लिए करीब पांच हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था से युक्त एक पंडाल का बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है. पंडाल में जनसभा मंच, वीआईपी, मीडिया गैलरी, आम नागरिकों के बैठने और समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों द्वारा दिए गए है.

अभी मुख्यमंत्री का डीटेल मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम नहीं आया है. एक मार्च को दोपहर करीब ढ़ाई बजे मुख्यमंत्री का आगमन प्रस्तावित है. करीब डेढ़ घंटे का कार्यक्रम मिला है. पीएसी बटालियन के शिलान्यास से पहले अभी कुछ औपचारिकताएं बची हुई है. औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए अधिकारी प्रत्यनशील है.
-संजय कुमार, आयुक्त, सहारनपुर मंडल

शामली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक मार्च को प्रस्तावित शामली कार्यक्रम की तैयारियों में पूरा पुलिस और प्रशासनिक अमला जुट गया है. पुलिस लाइन में एसपी कार्यालय के सामने हेलीपेड का निर्माण शुरू कर दिया गया है, हालांकि अभी तक मुख्यमंत्री का मिनट दर मिनट अधिकृत कार्यक्रम नहीं आया है.

पुलिस ऑफिस के पास बनाया जा रहा हैलीपैड.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा
  • एक मार्च को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शामली दौरा तय हुआ है.
  • सीएम योगी यहां 270 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
  • जिला अस्पताल, बर्न यूनिट के लोकार्पण समेत पुलिस लाइन का शिलान्यास भी इस दौरे में शामिल है.
  • अधिकारियों द्वारा सीएम के दौरे के मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई है.
  • पुलिस ऑफिस के पास हेलीपैड और पण्डाल के निर्माण का कार्य भी शुरू हो गया है.
  • जेसीबी मशीनों और कर्मचारियों को साथ लेकर पण्डाल स्थल की भी सफाई की जा रही है.

    पीएसी कैंप के शिलान्यास में लगी अड़चन
    सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के दौरान कैराना-कांधला के बीच पीएसी कैंप का शिलान्यास भी प्रस्तावित है, लेकिन अभी तक जमीन के बैनामे की प्रक्रिया पूरी नहीं होने के चलते इसमें अड़चन पैदा होती नजर आ रही है. हालांकि अधिकारी इसे गंभीरता से लेते हुए बैनामें कराने की प्रक्रिया में जुट गए है. गौरतलब है कि पलायन का मुद्दा गहराने के बाद कैराना में पीएसी कैंप की स्थापना की मांग उठी थी, जिसे बाद में सीएम योगी द्वारा मंजूरी दी गई थी.

    इसे भी पढे़ं-शामली: सड़क हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत, परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर लगाया जाम

    पंडाल में पांच हजार लोगों की होगी व्यवस्था
    पुलिस ऑफिस के पास बनाए जा रहे हेलीपैड के नजदीक ही सीएम की जनसभा का कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसके लिए करीब पांच हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था से युक्त एक पंडाल का बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है. पंडाल में जनसभा मंच, वीआईपी, मीडिया गैलरी, आम नागरिकों के बैठने और समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों द्वारा दिए गए है.

अभी मुख्यमंत्री का डीटेल मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम नहीं आया है. एक मार्च को दोपहर करीब ढ़ाई बजे मुख्यमंत्री का आगमन प्रस्तावित है. करीब डेढ़ घंटे का कार्यक्रम मिला है. पीएसी बटालियन के शिलान्यास से पहले अभी कुछ औपचारिकताएं बची हुई है. औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए अधिकारी प्रत्यनशील है.
-संजय कुमार, आयुक्त, सहारनपुर मंडल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.