शामली: जिले के गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. हादसे में 20 से अधिक यात्री घायल हो गए. घायलों को राजकीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया. डीएम और पूर्व मंत्री ने अस्पताल में पहुंचकर घायलों का हाल जाना और स्वास्थ्य विभाग को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए. 5 को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है.
गढ़ीपुख़्ता थाना क्षेत्र के गांव गंदेवडा संगम स्थल के निकट गुरुवार को एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस का चालक नियंत्रण खो बैठा. जिसके बाद बस सड़क किनारे खाई में पलट गई. जिससे बस में सवार लोग अंदर फंस गए और उनमें चींख-पुकार मच गई. मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. राहगीरों की मदद से घायलों को बस के अंदर से बाहर निकाला गया. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद घायलों को उपचार के लिए थानाभवन और शामली के राजकीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया.
हादसे में आंचल, जैतून, अबूबकर, समरीन अंगूरी, मंगलदास, सायरा, कर्मवीर, पहल सिंह, सुल्ताना सहित 20 से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं. उधर, डीएम रवींद्र सिंह, एडीएम संतोष कुमार सिंह समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी अस्पतालों में पहुंचे. जहां उन्होंने घायलों से बातचीत करते हुए हाल जाना. डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को हादसे में घायल लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए. पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने भी अस्पताल में पहुंचकर घायलों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी की. दूसरी ओर गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है. एडीएम शामली संतोष कुमार सिंह का कहना है कि पांच लोगों को रेफर किया गया है, जबकि अन्य यात्रियों की हालत खतरे से बाहर हैं. बस हादसे को लेकर जांच के निर्देश दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें-Road accident In Saharanpur : तेज रफ्तार बस खाई में पलटी, 24 यात्री घायल