ETV Bharat / state

शामली: पुलिस को देखते ही बदमाशों ने की फायरिंग, मुठभेड़ के बाद दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के शामली में हरियाणा और यूपी में वारदात करने वाले गिरोह के बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से घायल हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनमें से एक बदमाश 25 हजार का इनामी अपराधी भी बताया जा रहा है.

shamli news
मुठभेड़ मे दो शातिर अपराधी गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 7:33 PM IST

शामली: शामली कोतवाली पुलिस की सोमवार सुबह बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. घायल अवस्था में गिरफ्तार सरगना पर 25 हजार रुपये का इनाम बताया जा रहा है. पुलिस को देखते ही गोली चलाने वाला यह गिरोह पिछले काफी समय से खाकी के रडार पर था.

क्या है पूरा मामला?

शहर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की अल सुबह लिलौन नहर पुल पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो बदमाशों को रुकने का इशारा किया. पुलिस के अनुसार बदमाशों ने पुलिस पार्टी को देखकर गोली चलाते हुए मौके से भागने की कोशिश की. पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. अधिकारियों के मुताबिक पुलिस ने मुठभेड में 25 हजार के इनामी अपराधी कुड़ाना शामली निवासी अंकित और उसके गिरोह के साथी रमाला बागपत निवासी रूपेश को गिरफ्तार किया है.

पुलिस को देखते ही गोली चलाने में माहिर हैं बदमाश

शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुड़ाना निवासी शातिर अपराधी अंकित उर्फ गुड्डू पिछले काफी समय से यूपी और हरियाणा पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. उसके गिरोह के बदमाश यूपी में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के बाद पानीपत में छिप जाते थे. फरवरी में पानीपत में गुड्डू को गिरफ्तार करने गई मुजफ्फरनगर पुलिस पार्टी पर गिरोह के बदमाश गोलियां बरसाकर फरार हो गए थे. इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. बकौल पुलिस शामली में भी शातिर अपराधी अंकित के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं, जिसके चलते पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी.

अंतर्राज्यीय बदमाशों के कब्जे से एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल, दो अवैध तमंचे और भारी मात्रा कारतूस और खोके बरामद किए हैं. ईनामी अपराधी के खिलाफ संगीन धाराओं में करीब एक दर्जन मुकदमें दर्ज हैं. शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने वाली पुलिस टीम को 15 हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की गई है.

विनीत जायसवाल एसपी

शामली: शामली कोतवाली पुलिस की सोमवार सुबह बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. घायल अवस्था में गिरफ्तार सरगना पर 25 हजार रुपये का इनाम बताया जा रहा है. पुलिस को देखते ही गोली चलाने वाला यह गिरोह पिछले काफी समय से खाकी के रडार पर था.

क्या है पूरा मामला?

शहर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की अल सुबह लिलौन नहर पुल पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो बदमाशों को रुकने का इशारा किया. पुलिस के अनुसार बदमाशों ने पुलिस पार्टी को देखकर गोली चलाते हुए मौके से भागने की कोशिश की. पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. अधिकारियों के मुताबिक पुलिस ने मुठभेड में 25 हजार के इनामी अपराधी कुड़ाना शामली निवासी अंकित और उसके गिरोह के साथी रमाला बागपत निवासी रूपेश को गिरफ्तार किया है.

पुलिस को देखते ही गोली चलाने में माहिर हैं बदमाश

शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुड़ाना निवासी शातिर अपराधी अंकित उर्फ गुड्डू पिछले काफी समय से यूपी और हरियाणा पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. उसके गिरोह के बदमाश यूपी में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के बाद पानीपत में छिप जाते थे. फरवरी में पानीपत में गुड्डू को गिरफ्तार करने गई मुजफ्फरनगर पुलिस पार्टी पर गिरोह के बदमाश गोलियां बरसाकर फरार हो गए थे. इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. बकौल पुलिस शामली में भी शातिर अपराधी अंकित के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं, जिसके चलते पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी.

अंतर्राज्यीय बदमाशों के कब्जे से एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल, दो अवैध तमंचे और भारी मात्रा कारतूस और खोके बरामद किए हैं. ईनामी अपराधी के खिलाफ संगीन धाराओं में करीब एक दर्जन मुकदमें दर्ज हैं. शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने वाली पुलिस टीम को 15 हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की गई है.

विनीत जायसवाल एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.