शामली: जिले में प्रयोगशाला से आई रिपोर्ट के मुताबिक 13 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. पॉजिटिव मरीजों को उपचार के लिए एल-1, कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा कोविड अस्पताल से ठीक होने के बाद छह मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है.
कहां-कहां मिले पॉजिटिव केस
सोमवार को प्रयोगशाला से आई जांच रिपोर्ट में 13 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इनमें से एक केस जिले से बाहर गाजियाबाद में पॉजिटिव मिला है. अधिकारियों के मुताबिक ये मरीज झिंझाना, कांधला, कैराना, मालैंडी, शामली कलेक्ट्रेट, काजीवाड़ा और हरड़फतेहपुर आदि स्थानों पर सामने आए हैं. पॉजिटिव मरीजों को उपचार के लिए एल-1, कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की खुल रही पोल
कोरोना वायरस का तेजी से प्रसार होने के बाद स्वास्थ्य मशीनरी पर भारी बोझ पड़ रहा है. इसके चलते स्वास्थ्य सेवाओं की भी पोल खुलनी शुरू हो गई है. शामली के मोहल्ला बड़ियाल में कोरोना पॉजिटिव पाए गए एक व्यक्ति ने अधिकारियों से शिकायत करते हुए स्वास्थ्य महकमे की कार्यप्रणाली की पोल खोली है.
मरीज ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था, जिसके बाद उसकी पत्नी और तीन बच्चों को भी जिला अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया था. आरोप है कि मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट आया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना जांच में निगेटिव मिले उसके परिवार को अभी तक भी क्वारंटाइन किया हुआ है. शिकायतकर्ता ने अधिकारियों से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
DM ने दी जानकारी
डीएम जसजीत कौर ने बताया कि शामली में 13 नए कोरोना पॉजिटिव केस की सूची प्राप्त हुई है. इनमें से एक अन्य डिस्ट्रिक का केस है, जबकि एक ट्रू नेट मशीन से पॉजिटिव आया है. कोविड अस्पताल से कुछ मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं, जो 10 दिन पूरे कर चुके हैं. इन मरीजों को रिलीज कर दिया गया है.