ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: युवक पर चढ़ा सोशल मीड़िया का जूनून, बना डाला व्हाट्सएपपुर और फेसबुकगंज - शाहजहांपुर में व्हाट्सएपपुर और फेसबुकगंज

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक युवक पर सोशल मीड़िया का जूनून कुछ इस कदर चढ़ा कि उसने आम लोगों के व्हाट्सएप और फेसबुक चलाने के लिए व्हाट्सएपपुर और फेसबुकगंज नाम की हट बना डाली, जहां लोग बैठकर सोशल मीड़िया का आंनद उठा सकते हैं.

युवक ने बनाया व्हाट्सएपपुर और फेसबुकगंज.
author img

By

Published : Oct 24, 2019, 3:05 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: आज हम आपको सोशल मीडिया के व्हाट्सएप और फेसबुक के जुनून की ऐसी बानगी दिखाएंगे, जिसे देखकर शायद आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. शाहजहांपुर में व्हाट्सएप और फेसबुक के शौकीन एक युवक ने अपने फार्म हाउस पर कई हट तैयार की है, जिन्हें उसने व्हाट्सएप पुर और फेसबुक गंज नाम दिए हैं.

जानकारी देते प्रियम सिंह

क्या है व्हाट्सएप पुर और फेसबुक गंज

दरअसल शाहजहांपुर में एक युवक को सोशल मीड़िया का ऐसा नशा चढ़ा कि उसने अपने फार्महाउस पर व्हाट्सएप पुर और फेसबुक गंज नाम से दो हट बना डाली. जहां आज के समय में हर व्यक्ति सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक और व्हाट्सएप पर घंटो गुजार देता हैं. ऐसे में अगर उन्हें कोई ऐसी जगह मिल जाए जहां बिना किसी रोक टोक के वह इसका आंनद ले सकें तो यह सोशल मीडिया प्रेमियों के लिए किसी खुशी से कम नहीं है.

ये भी पढ़ें:-लखनऊ: रोशनी के पर्व दिवाली पर लोगों के घरों को रौशन करने वाले कुम्हारों का भविष्य अंधेरे में

वहीं इसको बनाने वाले प्रियम कहते हैं कि वह चाहते हैं कि लोग यहां आकर सोशल मीडिया पर एक्टिव रह सकते हैं. वहीं उनका आगे का प्लान है कि आने वाले समय में वह लोगों को यहां पर फ्री वाई-फाई की सुविधा भी मुहैया कराएंगे. प्रियम का कहना है कि वह अभी इस तरह की और भी हट तैयार करेंगे. जहां लोग आकर सोशल मीडिया का आनंद ले सकेंगे.

ये भी पढ़ें:-कमलेश तिवारी हत्याकांड के आरोपियों की यूपी पुलिस को मिली 72 घंटे की ट्रान्जिट रिमांड

प्रियम कहते हैं कि सोशल मीडिया के जुनून को आगे ले जाने के लिए उन्होंने यह हट तैयार की है. वहीं प्रियम खुद भी व्हाट्सएप और फेसबुक में बेहद दिलचस्पी रखते हैं और अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त सोशल मीडिया पर गुजारते हैं. लोग इसके नीचे बैठकर लोग व्हाट्सएप और फेसबुक का आनंद लेते हैं.वहीं लोग युवक के इस खास जुनून की सराहना भी कर रहे हैं.

शाहजहांपुर: आज हम आपको सोशल मीडिया के व्हाट्सएप और फेसबुक के जुनून की ऐसी बानगी दिखाएंगे, जिसे देखकर शायद आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. शाहजहांपुर में व्हाट्सएप और फेसबुक के शौकीन एक युवक ने अपने फार्म हाउस पर कई हट तैयार की है, जिन्हें उसने व्हाट्सएप पुर और फेसबुक गंज नाम दिए हैं.

जानकारी देते प्रियम सिंह

क्या है व्हाट्सएप पुर और फेसबुक गंज

दरअसल शाहजहांपुर में एक युवक को सोशल मीड़िया का ऐसा नशा चढ़ा कि उसने अपने फार्महाउस पर व्हाट्सएप पुर और फेसबुक गंज नाम से दो हट बना डाली. जहां आज के समय में हर व्यक्ति सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक और व्हाट्सएप पर घंटो गुजार देता हैं. ऐसे में अगर उन्हें कोई ऐसी जगह मिल जाए जहां बिना किसी रोक टोक के वह इसका आंनद ले सकें तो यह सोशल मीडिया प्रेमियों के लिए किसी खुशी से कम नहीं है.

ये भी पढ़ें:-लखनऊ: रोशनी के पर्व दिवाली पर लोगों के घरों को रौशन करने वाले कुम्हारों का भविष्य अंधेरे में

वहीं इसको बनाने वाले प्रियम कहते हैं कि वह चाहते हैं कि लोग यहां आकर सोशल मीडिया पर एक्टिव रह सकते हैं. वहीं उनका आगे का प्लान है कि आने वाले समय में वह लोगों को यहां पर फ्री वाई-फाई की सुविधा भी मुहैया कराएंगे. प्रियम का कहना है कि वह अभी इस तरह की और भी हट तैयार करेंगे. जहां लोग आकर सोशल मीडिया का आनंद ले सकेंगे.

ये भी पढ़ें:-कमलेश तिवारी हत्याकांड के आरोपियों की यूपी पुलिस को मिली 72 घंटे की ट्रान्जिट रिमांड

प्रियम कहते हैं कि सोशल मीडिया के जुनून को आगे ले जाने के लिए उन्होंने यह हट तैयार की है. वहीं प्रियम खुद भी व्हाट्सएप और फेसबुक में बेहद दिलचस्पी रखते हैं और अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त सोशल मीडिया पर गुजारते हैं. लोग इसके नीचे बैठकर लोग व्हाट्सएप और फेसबुक का आनंद लेते हैं.वहीं लोग युवक के इस खास जुनून की सराहना भी कर रहे हैं.

Intro:स्लग- व्हाट्सएप पुर
एंकर- आज हम आपको सोशल मीडिया के व्हाट्सएप और फेसबुक के जुनून की ऐसी बानगी दिखाएंगे जिसे देखकर शायद आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। शाहजहांपुर में व्हाट्सएप और फेसबुक के शौकीन एक युवक ने अपने फार्म हाउस पर कई हट तैयार की है । जिनहे उसने व्हाट्सएप पुर और फेसबुक गंज नाम दिए हैं । जिसके नीचे बैठकर लोग व्हाट्सएप और फेसबुक का आनंद लेते हैं । वही लोग युवक के इस खास जुनून की सराहना कर रहे हैं।Body:
दरअसल व्हाट्सएप पुर और फेसबुक गंज नाम की बनी यह हट प्रियम सिंह नाम के युवक का जुनून है । दरअसल प्रियम सिंह व्हाट्सएप और फेसबुक में बेहद दिलचस्पी रखते हैं और अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त सोशल मीडिया पर गुजारते हैं । सोशल मीडिया के जुनून को आगे ले जाने के लिए उन्होंने हट तैयार की। जिसे उसने व्हाट्सएप पर और फेसबुक गंज नाम दिया। यहां जो कोई भी आता वह प्रियम सिंह के इस काम की सराहना करता नजर आता है।

बाईट-प्रियम सिंह, हट तैयार करने वाला युवक।
Conclusion:व्हाट्सएप और फेसबुक गंज प्यार करने वाले प्रियम सिंह का कहना है कि । वह चाहते हैं कि लोग यहां आकर सोशल मीडिया पर एक्टिव रह सकते हैं । आने वाले टाइम पर वह यहां लोगों के लिए फ्री वाई-फाई की सुविधा मुहैया कराएंगे। साथ ही इस तरह की और कई हट यहां तैयार करेंगे । जहां फेसबुक और व्हाट्सएप के शौकीन लोग इंटरनेट का मजा ले सकेंगे।

संजय श्रीवास्तव ईटीवी भारत शाहजहांपुर 94 15 15 2485
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.