शाहजहांपुरः जिले में मूसलाधार बारिश से क्रय केंद्रों पर किसानों का खरीदा हुआ धान भीग गया, जिसके बाद अब क्रय केंद्रों पर भीगे धान को सुखाने का काम चल रहा है. इसके साथ ही सरकारी धान खरीद में प्रयोग बोरों को बदला जा रहा हैं, जिसके कारण सरकार का काफी खर्च बढ़ गया है.
भीगे बोरों को सुखाने का काम जारी
- जिले में पिछले 2 दिनों से जमकर बारिश हो रही थी.
- बारिश से क्रय केंद्रों पर किसानों का खरीदा हुआ धान भीग गया.
- उत्तर प्रदेश खाद एवं रसद विभाग में भीगे धान को सुखाने का काम किया जा रहा है.
- वहीं प्रयोग में लाए गए बोरों को भी बदला जा रहा है.
- बोरे बदलने में सरकार का काफी खर्च बढ़ गया है.
इसे भी पढ़ें- भदोही: बारिश के चलते क्रय केंद्र पर बर्बाद हुआ कई क्विंटल धान
बारिश में पूरा धान भीग गया, जिसके कारण लाखों रुपए का नुकसान हो गया है. धानों को सुखाने का कार्य किया जा रहा है.
-नन्हे लाल, किसान