शाहजहांपुर: जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह शुक्रवार को बेसिक स्कूल पहुंचे और टीचर बनकर स्कूली बच्चों को पढ़ाया. जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालयों की गुणवत्ता जांचने के लिए अपने सभी अफसरों को बेसिक स्कूल में जाकर बच्चों को पढ़ाने के आदेश दिए हैं.
बेसिक स्कूल पहुंचे जिलाधिकारी
शाहजहांपुर के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह यहां के किला स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुंचे. जहां डीएम ने स्कूल का ब्लैक बोर्ड संभाल लिया और वहां बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया. इस दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता परखने के लिए उनसे कई सवाल किए.
शिक्षा के गुणवत्ता की करनी पड़ेगी जांच
जिलाधिकारी का कहना है कि जिले के सभी अफसरों को स्कूलों में जाकर शिक्षा के गुणवत्ता की जांच करनी पड़ेगी. साथ ही अफसरों को टीचर बनकर बच्चों को सिखाना भी पड़ेगा. इससे स्कूलों में बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता में सुधार किया जाएगा. साथ ही स्कूली अध्यापक भी बच्चों को पढ़ाने में अपनी रुचि दिखाएंगे.
इसे भी पढ़ें:- शाहजहांपुर में 30 किलो कछुओं की खाल बरामद, तस्करों में एक महिला भी शामिल