शाहजहांपुर: एलएलएम छात्रा के अपहरण के मामले में डीआईजी बरेली रेंज राजेश कुमार पांडे ने आज यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस की. डीआईजी का कहना है कि लड़की को सकुशल राजस्थान के होटल से बरामद कर लिया गया है. छात्रा को माननीय उच्चतम न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है. साथ ही दोनों दर्ज मुकदमों के आधार पर जांच की जा रही है.
आज बरेली जोन के डीआईजी राजेश कुमार पांडे ने शाहजहांपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने छात्रा और एक लड़के को राजस्थान के होटल से बरामद किया है और लड़की को उच्चतम न्यायालय के समक्ष पेश करने जा रही है.
लड़की के लापता होने और पांच करोड़ की रंगदारी का मामला आपस में जुड़ा हुआ है. लड़की का एक दोस्त संजय सिंह भी पकड़ा गया है. लड़की के कोर्ट में 164 के बयान कराए जाएंगे. छात्रा के कोर्ट बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन यूपी पुलिस करेगी. इस मामले में स्वामी चिन्मयानंद से भी पूछताछ की जा रही है, जिसके लिए एक टीम शाहजहांपुर से हरिद्वार के लिए रवाना की जा चुकी है.
-राजेश कुमार पांडे, डीआईजी बरेली जोन