शाहजहांपुर: जिले में विवेचना अधिकारी और डायल 112 के पुलिसकर्मियों को हाईटेक करने के लिए 10 दिनों की विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है. इसके जरिए विवेचना अधिकारी वैज्ञानिक तरीके से मुकदमों की जांच करेंगे. साथ ही डायल 112 के पुलिस कर्मचारी हाईटेक तरीके से सूचनाओं का आदान-प्रदान करेंगे.
जिले में पुलिस और विवेचना अधिकारियों को हाईटेक करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पुलिस और अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के लिए विशेष ट्रेनर बुलाए गए हैं. पुलिस लाइन में जिले के सभी विवेचना अधिकारियों को 10 दिन वैज्ञानिक तकनीक के जरिए जांच करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके अलावा सूचनाओं को हाईटेक तरीके से आदान-प्रदान करने के लिए डायल 112 की सभी टीमों को भी नौ दिन का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके बाद वह हाईटेक तरीके से सूचनाओं पर कार्रवाई करेंगे. पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिए विशेष ट्रेन बुलाए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: केजीएमयू में रेजीडेंट डॉक्टर मे कोरोना की पुष्टि
विवेचना अधिकारी और डायल 112 के पुलिसकर्मियों को विवेचना लिखने के लिए एक विशेष ट्रेनिंग का आयोजन किया जा रहा है. इसके जरिए निवेशकों की लेखनी में काफी सुधार होगा.
-एस चन्नप्पा, एसपी