ETV Bharat / state

52 हजार के नकली नोट के साथ युवक गिरफ्तार - youth making fake notes

पुलिस ने 52 हजार के नकली नोटों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक के पास से पांच-पांच सौ रुपये के कई नकली नोट बरामद हुए हैं. पेपर कटर ब्लेड स्केल की मदद से कटिंग करके हूबहू असली नोट की तरह तैयार करता है

etv bharat
52 हजार के नकली नोट के साथ युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : May 8, 2022, 4:32 PM IST

शाहजहांपुर: पुलिस ने 52 हजार के नकली नोटों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक के पास से पांच-पांच सौ के कई नकली नोट बरामद हुए हैं. इसे वो प्रिंटर के जरिए छापकर बाजार में चला रहा था. फिलहाल पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

गिरफ्तार आरोपी

दरअसल, थाना रामचंद्र मिशन पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि पथवारी तिराहे के पास रवि कुमार नाम का युवक नकली नोट चलाने की फिराक में है. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके बाइक सवार युवक को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी लेने पर युवक के पास से 5-5 सौ के 104 नोट मिले जिनकी कीमत 52 हजार रुपये हैं. आरोपी युवक की निशानदेही पर कलर प्रिंटर, कॉटेज और एक ब्लेड कटर बरामद हुआ है. पूछताछ में पता चला कि रवि कुमार की इलाके में ही फोटोस्टेट की दुकान है. यहां वह हाई क्वालिटी प्रिंटर के जरिए नकली नोट की फोटो कॉपी से प्रिंट करता था. उसे रात के अंधेरे में दुकानों पर चला देता था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ेंः क्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'

इस मामले में पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस.आनंद ने बताया कि अभियुक्त रवि कुमार से नकली नोटों के संबंध में गहनता से पूछताछ की गयी तो बताया उसकी मठिया कॉलोनी थाना क्षेत्र रोजा में मोबाइल और फोटोस्टेट की दुकान है जहां कलर प्रिंटर से वह 500-500 के असली नोटों की फोटो कॉपी कर नकली नोट छाप लेता है.

इसे भी पढ़ेंः यूपी का माफिया राज: पूर्वांचल का वो खूंखार माफिया जो 9 गोली लगने के बाद मुर्दाघर से बाहर आया जिंदा

पेपर कटर ब्लेड स्केल की मदद से कटिंग करके हूबहू असली नोट की तरह तैयार करता है. उन्हें हल्का अंधेरा होने पर भीड़भाड़ वाली शराब की दुकान, सब्जी की दुकान, परचून की दुकान पर कुछ सामान लेकर छुट्टा करा लेता है. अभियुक्त ने बताया कि वे काफी दिनों से जाली नोटों को मार्केट में चला चुका है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

शाहजहांपुर: पुलिस ने 52 हजार के नकली नोटों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक के पास से पांच-पांच सौ के कई नकली नोट बरामद हुए हैं. इसे वो प्रिंटर के जरिए छापकर बाजार में चला रहा था. फिलहाल पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

गिरफ्तार आरोपी

दरअसल, थाना रामचंद्र मिशन पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि पथवारी तिराहे के पास रवि कुमार नाम का युवक नकली नोट चलाने की फिराक में है. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके बाइक सवार युवक को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी लेने पर युवक के पास से 5-5 सौ के 104 नोट मिले जिनकी कीमत 52 हजार रुपये हैं. आरोपी युवक की निशानदेही पर कलर प्रिंटर, कॉटेज और एक ब्लेड कटर बरामद हुआ है. पूछताछ में पता चला कि रवि कुमार की इलाके में ही फोटोस्टेट की दुकान है. यहां वह हाई क्वालिटी प्रिंटर के जरिए नकली नोट की फोटो कॉपी से प्रिंट करता था. उसे रात के अंधेरे में दुकानों पर चला देता था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ेंः क्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'

इस मामले में पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस.आनंद ने बताया कि अभियुक्त रवि कुमार से नकली नोटों के संबंध में गहनता से पूछताछ की गयी तो बताया उसकी मठिया कॉलोनी थाना क्षेत्र रोजा में मोबाइल और फोटोस्टेट की दुकान है जहां कलर प्रिंटर से वह 500-500 के असली नोटों की फोटो कॉपी कर नकली नोट छाप लेता है.

इसे भी पढ़ेंः यूपी का माफिया राज: पूर्वांचल का वो खूंखार माफिया जो 9 गोली लगने के बाद मुर्दाघर से बाहर आया जिंदा

पेपर कटर ब्लेड स्केल की मदद से कटिंग करके हूबहू असली नोट की तरह तैयार करता है. उन्हें हल्का अंधेरा होने पर भीड़भाड़ वाली शराब की दुकान, सब्जी की दुकान, परचून की दुकान पर कुछ सामान लेकर छुट्टा करा लेता है. अभियुक्त ने बताया कि वे काफी दिनों से जाली नोटों को मार्केट में चला चुका है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.