शाहजहांपुर: दरअसल मिशन इंद्रधनुष योजना की वर्कशॉप आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में की गई. इसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि दो दिसंबर से जनपद के चार ब्लाक जलालाबाद, जैतीपुर, मदनापुर और निगोही में मिशन इंद्रधनुष योजना 2.0 के तहत टीकाकरण का आयोजन किया जाएगा.
- दो दिसंबर से जिले के चार ब्लाकों में मिशन इंद्रधनुष 2.0 की शुरुआत की जाएगी.
- इस कार्यक्रम के तहत गांव-गांव में टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा.
- इसके माध्यम से 2 साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा.
- 12 गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए खासकर बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया जाएगा.
- मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम होने के बाद भी जिला पिछड़ा रह गया था, जिसके बाद मिशन 2.0 का शुभारंभ किया जा रहा है.
मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम हमारे प्रधानमंत्री मोदी की बहुत ही महत्वकांक्षी योजना है. जिलाधिकारी के निर्देशन में यहां पर एक मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया था. इसमें सभी स्कूल के बच्चे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एएनएम इन सभी लोगों ने एकत्रित होकर आयोजन किया था. इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वह डिप्थीरिया, काली खांसी, जापानी इंसेफेलाइटिस और हेपेटाइटिस बी जैसी 12 गंभीर बीमारियों से अपने बच्चों को बचाने के लिए टीकाकरण जरूर करवाएं.
-डॉ. आर पी रावत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी