शाहजहांपुर: सोमवार को महिला रिक्रूट दीक्षांत परेड कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाइन में हुआ. परेड में 210 महिला आरक्षी पुलिस परिवार में शामिल हो गई. इस दौरान डीआईजी बरेली परिक्षेत्र ने 210 महिला आरक्षियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. पुलिस परिवार में शामिल होने के बाद महिला आरक्षियों का कहना है कि वह महिला सुरक्षा के लिए अपना विशेष योगदान देंगी.
- महिला रिक्रूट दीक्षांत परेड कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाइन में किया गया.
- महिला रिक्रूट में मुख्य अतिथि डीआईजी राजेश पांडे ने 210 महिला रिक्रूट को गोपनीयता की शपथ दिलाई.
- महिला रिक्रूट ने पुलिस अधिकारियों को सलामी दी.
- पुलिस परिवार में शामिल होने के बाद महिला आरक्षी का कहना है कि वह महिला सुरक्षा के लिए अपना विशेष योगदान देगी.
- महिला रिक्रूट के पुलिस परिवार में शामिल होने के बाद महिला अपराध से जुड़े मामलों में महिला आरक्षण की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी.
- इस दौरान पुलिस परिवार में शामिल हुई महिला आरक्षी और उसके परिवार बेहद खुश नजर आए.
- महिला रिक्रूट का कहना है कि वह अपनी ड्यूटी के दौरान महिलाओं की सुरक्षा में विशेष योगदान देंगे.
इसे भी पढ़ें- किसान यूनियन ने गन्ने की फसल जलाकर किया विरोध प्रदर्शन
प्रदेश में महिला आरक्षी की बेहद जरूरत थी और इन महिला आरक्षी के पुलिस परिवार में शामिल होने के बाद महिला अपराध से जुड़े मामलों में महिला आरक्षी की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी.
-राजेश कुमार पांडे, डीआईजी