शाहजहांपुर: राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल बुधवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंची. उन्होंने डॉक्टर न मिलने पर नाराजगी जाहिर की और वहीं गंदगी मिलने पर सफाई ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई. जब वह महिला वार्ड के रसोई घर का निरीक्षण करने गईं तो उन्होंने जूते पहने थे. इसके बाद मीडिया द्वारा सवाल पूछे जाने पर अपनी गलती को स्वीकारा और माफी भी मांगी.
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य शाहजहांपुर के जिला अस्पताल पहुंची जहां उन्होंने महिला वार्ड पहुंचकर महिलाओं से उनकी समस्याओं के बारे में जाना. उन्होंने डिलीवरी के बाद महिलाओं और नवजात शिशु को देखा और उनकी देखभाल सही ढंग से हो इसके लिए सख्त आदेश दिए. इस दौरान उन्होंने डॉक्टर और महिला सीएमएस के न मौजूद होने पर नाराजगी जाहिर की. अस्पताल में महिलाओं के शौचालय और महिला वार्ड में गंदगी मिलने पर उन्होंने सफाई ठेकेदार को भी कड़े निर्देश दिए.
राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल महिलाओं के लिए दिए जाने वाले खाने को देखने के लिए महिला चिकित्सालय के रसोई घर में गईं तो उन्होंने वहां जूते पहनकर अंदर प्रवेश किया. खाने का निरीक्षण करने के समय उन्होंने खुद जूता पहन रखा था. सुनीता बंसल से इस विषय में सवाल करने पर उन्होंने अपनी गलती की माफी मांगी.