शाहजहांपुर: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 की तैयारियां चल रही हैं. यहां लगभग 20 लाख मतदाता पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिला पंचायत की 47, क्षेत्र पंचायत की 15 और ग्राम पंचायत की 1069 सीटों पर मतदान किया जाएगा. ईटीवी भारत की टीम ने ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की पड़ताल की. जानिए क्या कहते हैं लोग...
गांव में हर तरह की सुविधा उपलब्ध
ईटीवी भारत की टीम जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर चिनौर ग्रामसभा पहुंची और यहां पिछले पांच सालों में ग्राम प्रधानों के किए कार्यों का जायजा लिया. इस ग्राम सभा में पिछले 10 साल से गंगा शरण वर्मा प्रधान हैं. गांव के लोग ग्राम प्रधान के कार्यों से बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि पिछले दस सालों में प्रधान ने गांव में जितना विकास कार्य किया, उतना पिछले 50 सालों में नहीं हुआ. गलियों में इंटरलॉकिंग की सुविधा है. ग्रामीण कहते हैं कि ग्राम प्रधान अपने बजट से बढ़कर गांव में कार्य करते हैं.
पूरे गांव में विद्युत पोल और लाइटें लगी हुई हैं. ग्रामसभा में तकरीबन 300 शौचालय बनवाए गए हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 50 से अधिक आवासों का आवंटन किया गया है. ग्रामवासियों की सहूलियत के लिए दो बारात घर, एक मंदिर और एक श्मशान घाट भी बनवाया गया है. चिनौर गांव के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक परिषदीय स्कूल का कायाकल्प भी किया गया है.
14 हजार है जनसंख्या
चिनौर गांव की जनसंख्या करीब 14 हजार है. इसमें 6500 मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे. ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव की सभी सड़कें पक्की हैं. नालियां भी पक्की बनी हुई हैं. ग्रामीण प्रधान के कार्य से इतने खुश हैं कि वे इस बार ही नहीं, बल्कि वे गंगा शरण वर्मा को बार बार ग्राम प्रधान नियुक्त करने के लिए तैयार हैं.
गांव में लोधी समाज की जनसंख्या भी अधिक है. इसके चलते ग्राम प्रधान गंगा शरण वर्मा ने अपनी मेहनत से वीरांगना महारानी आवंतीबाई की मूर्ति और पार्क को भी बनवाया है.