ETV Bharat / state

केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने जिला वासियों को दी सौगात, शाहजहांपुर शहीद संग्रहालय का किया लोकार्पण - शाहजहांपुर पहुंचे सुरेश कुमार खन्ना

केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने मंगलवार को शाहजहांपुर जिला वासियों को एक नयी सौगात भेंट की. काकोरी एक्शन के क्रांतिकारियों व अमर शहीदों की स्मृति में बनकर तैयार शहीद संग्रहालय का सुरेश कुमार खन्ना ने लोकार्पण किया.

शाहजहांपुर शहीद संग्रहालय
शाहजहांपुर शहीद संग्रहालय
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 8:33 PM IST

शाहजहांपुर : काकोरी कांड के अमर शहीद की स्मृति में शाहजहांपुर में एक विशाल म्यूजियम बनाया गया है. इसका उद्घाटन कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना ने किया. इस म्यूजियम को तैयार करने में करीब 4 करोड़ की लागत आई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह म्यूजियम उत्तर प्रदेश सरकार का जिले के लोगों के लिए ऐतिहासिक तोहफा है.


दरअसल, शहर के कैंट इलाके में 4 करोड़ की लागत से शहीदों की स्मृति में एक हाफ म्यूजियम का निर्माण किया गया है. इसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना ने किया. इस म्यूजियम में पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह समेत कई बलिदानी की स्मृति को संजो कर रखा गया है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया था.

शाहजहांपुर शहीद संग्रहालय

म्यूजियम में डिजिटल स्क्रीन के जरिए अमर बलिदानी के जीवन गाथा को सुना जा सकता है. इसके अलावा तस्वीरों के जरिए शहीदों की याद को संजोया गया है. कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना का कहना है कि शाहजहांपुर के लिए 4 जनवरी विशेष दिन है, क्योंकि शहीद राम प्रसाद बिस्मिल ठाकुर रोशन सिंह और अशफाक उल्ला खान की स्मृति में शहीद संग्रहालय का लोकार्पण किया गया है. इस संग्रहालय से लोगों को प्रेरणा मिलेगी, इसके साथ ही उनके क्रियाकलापों के बारे में खास तौर पर आजादी के लिए संघर्ष के बारे में लोगों को पता चलेगा. 1857 से लेकर 1947 के बीच में हुई गतिविधियों के बारे में भी हम लोगों को जानकारी मिलेगी.

इसे भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022: हर पोलिंग बूथ पर लगेगी वीवीपैट मशीनें


इस संग्रहालय में काकोरी कांड के महानायक पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह और अशफाक उल्ला खान के काकोरी कांड का ट्रेन लूटकांड सजीव दिखाया गया है. इसके साथ ही अशफाक उल्ला खां का अपनी मां को लिखा गया पत्र दर्शाया गया है. पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की कविता का ऑडियो पर्यटक हेडफोन लगाकर सुन सकेंगे. इसके साथ ही पंडित राम प्रसाद बिस्मिल को कोर्ट में जज के सामने खड़े हुए दिखाया गया है.

यहां काकोरी कांड के महानायक के दुर्लभ फोटो और उनकी वीरगाथा को संजोया गया है. इस संग्रहालय में 1857 की क्रांति को लेकर देश की आजादी तक की सभी घटनाओं का समावेश किया गया है. मंगल पांडे का विद्रोह चौरी चौरा कांड, काकोरी एक्शन सब कुछ संग्रहालय में मौजूद है. ऐसा मानना है कि यह ऐतिहासिक संग्रहालय पूरे भारतवर्ष में अपनी छाप छोड़कर जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

शाहजहांपुर : काकोरी कांड के अमर शहीद की स्मृति में शाहजहांपुर में एक विशाल म्यूजियम बनाया गया है. इसका उद्घाटन कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना ने किया. इस म्यूजियम को तैयार करने में करीब 4 करोड़ की लागत आई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह म्यूजियम उत्तर प्रदेश सरकार का जिले के लोगों के लिए ऐतिहासिक तोहफा है.


दरअसल, शहर के कैंट इलाके में 4 करोड़ की लागत से शहीदों की स्मृति में एक हाफ म्यूजियम का निर्माण किया गया है. इसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना ने किया. इस म्यूजियम में पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह समेत कई बलिदानी की स्मृति को संजो कर रखा गया है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया था.

शाहजहांपुर शहीद संग्रहालय

म्यूजियम में डिजिटल स्क्रीन के जरिए अमर बलिदानी के जीवन गाथा को सुना जा सकता है. इसके अलावा तस्वीरों के जरिए शहीदों की याद को संजोया गया है. कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना का कहना है कि शाहजहांपुर के लिए 4 जनवरी विशेष दिन है, क्योंकि शहीद राम प्रसाद बिस्मिल ठाकुर रोशन सिंह और अशफाक उल्ला खान की स्मृति में शहीद संग्रहालय का लोकार्पण किया गया है. इस संग्रहालय से लोगों को प्रेरणा मिलेगी, इसके साथ ही उनके क्रियाकलापों के बारे में खास तौर पर आजादी के लिए संघर्ष के बारे में लोगों को पता चलेगा. 1857 से लेकर 1947 के बीच में हुई गतिविधियों के बारे में भी हम लोगों को जानकारी मिलेगी.

इसे भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022: हर पोलिंग बूथ पर लगेगी वीवीपैट मशीनें


इस संग्रहालय में काकोरी कांड के महानायक पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह और अशफाक उल्ला खान के काकोरी कांड का ट्रेन लूटकांड सजीव दिखाया गया है. इसके साथ ही अशफाक उल्ला खां का अपनी मां को लिखा गया पत्र दर्शाया गया है. पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की कविता का ऑडियो पर्यटक हेडफोन लगाकर सुन सकेंगे. इसके साथ ही पंडित राम प्रसाद बिस्मिल को कोर्ट में जज के सामने खड़े हुए दिखाया गया है.

यहां काकोरी कांड के महानायक के दुर्लभ फोटो और उनकी वीरगाथा को संजोया गया है. इस संग्रहालय में 1857 की क्रांति को लेकर देश की आजादी तक की सभी घटनाओं का समावेश किया गया है. मंगल पांडे का विद्रोह चौरी चौरा कांड, काकोरी एक्शन सब कुछ संग्रहालय में मौजूद है. ऐसा मानना है कि यह ऐतिहासिक संग्रहालय पूरे भारतवर्ष में अपनी छाप छोड़कर जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.