शाहजहांपुरः जिले में रोजगार न मिलने से नाराज एक युवक सोमवार को पानी की ऊंची टंकी पर चढ़ गया. युवका का कहना है कि रोजगार न होने की वजह से प्रेमिका के घर वाले शादी करने को तैयार नहीं हैं. फिलहाल पुलिस और प्रशासन के आश्वासन के बाद युवक को 1 घंटे के बाद पानी की टंकी से नीचे उतारा जा सका.
घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र के ककरा कला पानी की टंकी है, जहां का रहने वाला कासिम शहर की सबसे ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया और जमकर हंगामा काटा. युवक का कहना है कि वह बेरोजगार है जिसके चलते उसकी प्रेमिका के घर वाले शादी करने से इंकार कर रहे हैं. रोजगार मिलने पर ही उसकी शादी हो पाएगी.
बताया जा रहा है कि लॉकडाउन में उसका रोजगार बंद हो गया था, जिसके बाद वह बेरोजगार हो गया. सूचना के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे. साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई. वहीं अधिकारियों के रोजगार दिलवाने के ठोस आश्वासन के बाद ही युवक के परिवार वाले उसे नीचे उतार कर लाये. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है.
सीओ सिटी प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया था काफी मशक्कत के बाद समझा-बुझाकर उसे नीचे उतार लिया गया.