शाहजहांपुरः जिले के कांट कस्बे में रविवार की सुबह लोहे से भरा अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे दुकानों में घुस गया. दुकानों के साथ ट्रक के केबिन के परखच्चे उड़ गए. वहीं दुकानों के मलबे के नीचे दबकर ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल क्लीनर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दो दुकानें हुईं ध्वस्त, ट्रक के उड़े परखच्चे
शाहजहांपुर की तरफ जा रहा लोहे से भरा ट्रक का स्टेरिंग रविवार की सुबह घटना कांट कस्बे में फेल हो गया. इसके बाद अनियंत्रित होकर ट्रक बैंक ऑफ बड़ौदा से पास दुकानों में घुस गया. हादसा इतना भीषण था कि दो दुकानें ध्वस्त हो गई और ट्रक के केबिन के परखच्चे उड़ गए. आनन-फानन में पुलिस और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन कर मलबे में दबे ट्रक ड्राइवर राशपाल और क्लीनर दुर्गेश को बाहर निकाला गया. मलबे से निकालने के पहले ही ट्रक ड्राइवर की मौत हो चुकी थी. वहीं क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो चुका था. पुलिस ने क्लीनर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बुलडोजर से निकाला ट्रक
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक शाहजहांपुर की तरफ से जलालाबाद की तरफ जा रहा था, जिसमें लोहे की सरिया और एंगेल लदा हुआ था. अचान ट्रक अनियंत्रित होकर कांट में बैंक ऑफ बड़ौदा के पास मुजीब की किराना की दुकान और नूर मोहम्मद के गोदाम में जा घुसा, जिससे दुकानें जमींदोज हो गईं. मौके पर पहुंची पुलिस ने बुलडोजर मंगाकर बड़ी मुश्किल से ट्रक को बाहर निकाला.